‘अपना घर’ होम के बच्चों का वीडियो वायरल
पता बताने के बाद भी नहीं भेजा जाता घर
पटना : शास्त्री नगर में स्थिति एक शेल्टर होम ‘अपना घर’ के बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर राजधानी के शेल्टर होम पर सवाल उठने लगे हैं. वीडियो में बच्चों ने समय पर खाना नहीं देने, खाना मांगने पर मारपीट करने और गलत दवा दे कर मेंटल बनाने का आरोप लगाया है.
बच्चों का आरोप है कि उनके द्वारा अपने घर का पता बताने के बाद भी उनको घर नहीं भेजा जाता है. वीडियो तब बनाया गया है कि जब एक संगठन दीवाली के मौके पर बच्चों को मिठाई बांटने शेल्टर होम गया था.
शेल्टर होम गये जिला समाज कल्याण पदाधिकारी : वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को प्रशासन की टीम शेल्टर होम पहुंची. सामाजिक सुरक्षा कोषांग व लोक सूचना पदाधिकारी दिलीप कुमार कामत ने शेल्टर होम का निरीक्षण किया. शेल्टर होम के एक कर्मी ने बताया कि जिस बच्चे ने बयान दिया है उसे शुक्रवार की रात को रेलवे चाइल्ड लाइन से लाया गया था. गौरतलब है कि अपना घर में लापता बच्चों को रखा जाता है. फिलहाल अपना होम में 114 बच्चे रह रहे हैं.
बच्चों को नशे की दवा देने का भी आरोप
दीवाली में बच्चों को मिठाइयों और उपहार देने के दौरान बच्चों ने तकलीफ सुनाई. तब मामले का खुलासा हुआ है. बच्चे नशा की दवा देने का आरोप लगा रहे थे.
विशाल सिंह, महामंत्री, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
क्या कहते हैं अधिकारी
अपना घर को सरकार चलाती है और यहां की व्यवस्था अच्छी है, कोई समस्या नहीं है. जिस बच्चे की बात की जा रही है वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. करीब दो महीने पहले वह घर से पैसे लेकर भाग गया था. उसे पटना स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा और अपना घर के हवाले कर दिया. उसके माता-पिता को सूचना दी गयी है, लेकिन अब तक कोई लेने नहीं आया. उसके स्थानीय थाने को सूचना दी गयी है.
बच्चे के माता-पिता से संपर्क कराने की उसके पड़ोसी से भी गुजारिश की गयी है. बच्चे के बारे में जानकारी मिली है कि वह पांचवीं बार घर से भागा है. बच्चे को लेने माता-पिता आयेंगे तो वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से बच्चा सौंपा जायेगा.
राज कुमार, निदेशक, समाज कल्याण निदेशालय