पटना : तबरेज आलम हत्याकांड के आरोपित डब्ल्यू मुखिया को तीन दिनों के रिमांड पर लिया
पटना : कोतवाली थाने के समीप हुए तबरेज आलम हत्याकांड के आरोपित डब्ल्यू मुखिया को पटना पुलिस ने तीन दिनों के रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है. हालांकि उसने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता से इन्कार कर दिया. उसका कहना है कि वह उस दिन पटना में नहीं था. लेकिन पुलिस […]
पटना : कोतवाली थाने के समीप हुए तबरेज आलम हत्याकांड के आरोपित डब्ल्यू मुखिया को पटना पुलिस ने तीन दिनों के रिमांड पर लिया है और पूछताछ की जा रही है. हालांकि उसने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता से इन्कार कर दिया.
उसका कहना है कि वह उस दिन पटना में नहीं था. लेकिन पुलिस ने उससे कुछ सवाल पूछे तो वह उसके उलझ गया और उसकी बोलती बंद हो गयी. डब्ल्यू मुखिया के रिमांड पर लेने का पुलिस को एक मकसद है कि घटना में शामिलअन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी मिल सके. इसके अलावा अन्य आरोपित कहां है, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. हालांकि डब्ल्यू मुखिया से पूछताछ के बाद फिलहाल कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. विदित हो कि डब्ल्यू मुखिया को रिमांड पर लेने की अर्जी पुलिस ने दी थी और न्यायालय ने रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी. डब्ल्यू मुखिया ने पुलिस दबिश के बाद न्यायालय में चुपके से सरेंडर कर दिया था.