तेजस्वी आज दिल्ली में मनायेंगे जन्मदिन, तेज प्रताप भी हो सकते हैं शामिल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को अपना 29वां जन्मदिन दिल्ली में मनायेंगे. इसके लिए वे वहां पहुंच गये हैं.यहां पर उनकी अपने परिवार से नाराज चल रहे बड़े भाई तेज प्रताप यादव से मुलाकात हो सकती है. फैमिली कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2018 7:36 AM
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को अपना 29वां जन्मदिन दिल्ली में मनायेंगे. इसके लिए वे वहां पहुंच गये हैं.यहां पर उनकी अपने परिवार से नाराज चल रहे बड़े भाई तेज प्रताप यादव से मुलाकात हो सकती है. फैमिली कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी डालने के बाद तेज प्रताप पिछले छह दिनों से घर नहीं लौटे हैं. परिवार को उम्मीद थी कि वे दीवाली में घर जरूर लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. तेजस्वी के जन्मदिन पर होने वाली बर्थ डे पार्टी में शामिल होकर तेज प्रताप सबको सरप्राइज दे सकते हैं.
पिछले जन्मदिन पर तेज प्रताप ने की थी विशेष पूजा
तेजस्वी यादव के पिछले जन्मदिन पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप ने पटना स्थित पटनदेवी मंदिर में अपने छोटे भाई की सलामती और लंबी आयु के लिए विशेष पूजा-अर्चना की थी. तेज प्रताप ने यहां सबसे पहले अपने भाई तेजस्वी के 28वें जन्मदिन के मौके पर 28 दीपों की महाआरती की थी. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर ही गौ सेवा की और वृंदावन से लाये तुलसी के पौधे मंदिर को भेंट किये थे.
साथ ही कहा था कि उन्होंने सिद्ध शक्तिपीठ पटनदेवी मंदिर में तेजस्वी की सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना की है. छोटी पटनदेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने से पहले रात 12 बजे तेज प्रताप ने तेजस्वी के साथ बर्थ-डे केक भी काटा था.
राधा कुंड में तेज प्रताप ने किया स्नान
सोमवार को बोधगया में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर निकलने के बाद तेज प्रताप के दीवाली के दिन ब्रज में होने की चर्चा रही. बताया जाता है कि धार्मिक मिजाज के अनुरूप तेज प्रताप ने दीपावली को वृंदावन में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की. उनके करीबी सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप ने गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में चर्चित गोवर्धन पर्वत का भी चक्कर लगाया और राधा कुंड में स्नान किया.
मालूम हो कि गोवर्धन पर्वत वृंदावन क्षेत्र में ही पड़ता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसकी परिक्रमा लगाने पहुंचते हैं. गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा इच्छानुसार सात कोस, 12 कोस, 21 कोस या 84 कोस की होती है. भगवान श्रीकृष्ण ने इसी गोवर्धन पर्वत को उठा कर ब्रजवासियों को भगवान इंद्र के प्रकोप से बचाया था.
पटना शहर में लगी जन्मदिन की बधाई की होर्डिंग
संकट की इस घड़ी में राजद कार्यकर्ता भी मायूस हैं. तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर पटना में कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा, लेकिन जन्मदिन की बधाई देती कई होर्डिंग-बैनर चौक-चौराहों पर लगायी गयी हैं. कार्यकर्ताओं द्वारा हर साल धूमधाम से मनाये जाने वाले इस अवसर पर तेज प्रताप के तलाक मामले का असर साफ देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version