21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सभी घाटों पर रहेंगे इंजीनियर और लाइनमैन, दुर्घटनाओं से निबटने में मिलेगी मदद

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के मद्देनजर गुरुवार को दूसरी बार छठ घाटों का निरीक्षण किया.उन्होंने स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज से खाजेकलां घाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण किया और घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के मद्देनजर गुरुवार को दूसरी बार छठ घाटों का निरीक्षण किया.उन्होंने स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज से खाजेकलां घाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण किया और घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के जिलाधिकारी व नगर निगम के आयुक्त को छठ व्रतियों को परेशानी न हो, उनके लिए संतोषजनक तैयारी करें. साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दीपक कुमार को घाटों की निगरानी रखने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने लगभग ढाई घंटे तक नासरीगंज से खाजेकलां घाट के बीच अवस्थित सभी छठ घाटों का बारीकी से अवलोकन करते हुए पदाधिकारियों को छठव्रतियों की सुविधा के लिए सीढ़ी और स्लोप ठीक कराने का निर्देश दिया. घाटों तक पहुंचने की कनेक्टिविटी दुरुस्त करने, सभी घाटों पर उपयुक्त बिजली की व्यवस्था करने व पानी के लेवल को देखकर बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कटाव पर नजर रखने, घाटों के आसपास बालू के जमाव को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डिसिल्टेशन से घाटों एवं नदी के बहाव को ठीक रखा जा सकता है.
डिसिल्टेशन की वजहों का अध्ययन कराने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी श्रद्धालु भारी संख्या में अर्घ देने के लिए आते हैं उन्हें असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के खाजेकलां घाट तक गंगा तटों पर चल रहे छठ घाटों की तैयारी से संतुष्ट नजर आये.
रखा जा रहा विशेष ध्यान : घाटों के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा घाटों का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. रास्ता सुगम बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले हुई दुर्घटना के बाद इस पर विशेष ध्यान रखना शुरू किया है.
पटना : डीएम कुमार रवि ने लापरवाही बरतने वाले 12 पदाधिकारियों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. इसमें डॉ एनके गौतम, जिला पशुपालन पदाधिकारी के डॉ एनके गौतम, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक उमेश कुमार, मतस्य प्रसाद पर्यवेक्षक ब्रज किशोर सिंह, एलएइओ-02 के रमन कामत, पटना सिटी पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता सुधीर कुमार झा व सुनील कुमार, बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भोला शरण, डूडा-02, सहायक अभियंता के अजय कुमार पांडेय व कनीय अभियंता धर्मेन्द्र कुमार, पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता के रजनीबल्लव व उज्जवल कुमार पर कार्रवाई की गयी है.
केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण
फुलवारीशरीफ. केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने गुरुवार को फुलवारीशरीफ के सभी घाटों का निरीक्षण किया . मंत्री ने प्रखंड शिव मंदिर घाट ,बहादुर पुर घाट व गौनपुरा सूर्य मंदिर घाट का निरीक्षण किया.
तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया : निरीक्षण के बाद मंत्री ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया. मंत्री ने नगर अध्यक्ष मो आफताब आलम से घाटों की तैयारी के संबंध में पूरी जानकारी ली.मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर प्रबंधक आनंद कुमार, मनोज यादव,रवीश कुमार ,संजय प्रसाद ,रमेश दांगी ,रमेश यादव , मनोहर चौधरी , भीम पंडित आदि मौजूद थे.
लख घाट का जायजा लिया : खगौल. लोक आस्था का महापर्व को लेकर केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव गुरुवार को जायजा लेने खगौल लख नहर घाट पहुंचे . रामकृपाल यादव ने इस अवसर पर कहा आस्था के महापर्व छठ पर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी नहीं हो. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.
धरना स्थल पर छठ करने का निर्णय
लाल कपड़े से घेरे जायेंगे खतरनाक घाट
छठ को लेकर घाटों पर रंग की कोडिंग कर दी गयी है.गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए सभी छठ घाटों का कलर कोडिंग किया गया है. इसमें जो भी घाट उपयोगी है या छठ महापर्व करने योग्य है, वैसे घाटों को पीला एवं सफेद कलर के कपड़ों से घाट के क्षेत्र को चिह्नित किया गया है. जो छठ घाट को लाल रंग के कपड़ों से घेरा गया है, वह खतरनाक घाट है. इन घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसे घाटों पर छठ पर्व किये जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं यूरिनल, शौचालय, चेंजिंग रूम, वाच टॉवर, जिला नियंत्रण कक्ष, यात्री शेड एवं स्वास्थ्य सिविल को सफेद और नीला रंग से चिह्नित किया गया है.
वाच टॉवरों पर नंबरिंग की गई है, ताकि किसी तरह की श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. वहीं विभिन्न जगहों प्रशासन की ओर से संबंधित साइनेज बोर्ड लगाया जा रहा है. डीएम ने छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करें, बैरिकेडिंग के बाहर न जाएं. बैरिकेडिंग के बाहर गहरा पानी है. बैरिकेडिंग से संबंधित साईनेज भी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें