पटना : कंपनी अप्रेंटिस के 250 पदों के लिए जॉब कैंप 17 को
नियोजन भवन में आयोजन, ऑनलाइन आवेदन आज से 16 नवंबर तक एनसीएस पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर की ओर से आगामी 17 नवंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. जॉब कैंप का आयोजन बेली रोड स्थित नियोजन भवन, छठा तल्ला में किया […]
नियोजन भवन में आयोजन, ऑनलाइन आवेदन आज से 16 नवंबर तक
एनसीएस पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर की ओर से आगामी 17 नवंबर को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. जॉब कैंप का आयोजन बेली रोड स्थित नियोजन भवन, छठा तल्ला में किया गया है.
कैंप में चेन्नई की कंपनी डेमलर इंडिया कॉमर्शियल वेहिकल प्राइवेट लिमिटेड हिस्सा ले रही है. कंपनी में कंपनी अप्रेंटिस के 200 पदों के लिए बहाली की जायेगी. यह जानकारी नियोजनालय की सहायक निदेशक (नियोजन) प्रियंका कुमारी ने दी.
18 से 25 वर्ष उम्र तक के मैट्रिक व इंटर पास अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल : सहायक निदेशक ने बताया है कि इस पद के लिए मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण अभ्यर्थी जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के पश्चात कंपनी ओर से 13 हजार 800 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का www.ncs.gov.in पर जॉब सीकर के रूप में ऑनलाइन निबंधन करना अनिवार्य है. अभ्यर्थी किसी भी स्थान से एनसीएस पोर्टल पर स्वयं अपना निबंधन कर सकते हैं. अन्यथा संबंधित जिला नियोजनालय में जाकर उक्त पोर्टल पर नि:शुल्क अॉनलाइन निबंधन करा सकते हैं. जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए नौ से 16 नवंबर की दोपहर 2:00 बजे तक एनसीएस पोर्टल के माध्यम से जॉब कैंप / इवेंट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नं 8958842551 पर संपर्क कर सकते हैं.
दोपहर 12:00 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश
यह कैंप पूर्णत: नि:शुल्क है, जो सुबह 10:00 बजे से आरंभ होगा. जॉब कैंप में अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय सुबह 10:00 से दोपरहर 12:00 बजे तक है.
अभ्यर्थियों को साथ में अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, परिचय पत्र की छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो व एनसीएस आईडी कार्ड (नियोजनालय निबंधन संख्या) अनिवार्य रूप से लेकर आने का निर्देश दिया गया है.