पटना : सर्वे में पकड़ी गयी 100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी
पटना : पिछले डेढ़ माह के दौरान आयकर विभाग ने सर्वे की जो कार्रवाई की, उसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. करीब 100 करोड़ रुपये का गड़बड़झाला पकड़ा गया है. इससे करोड़ों रुपये आयकर टैक्स के रूप में विभाग के खाते में आयेगा. संबंधित फर्मों व व्यक्तियों को नोटिस जारी किया जा चुका है. फर्मों […]
पटना : पिछले डेढ़ माह के दौरान आयकर विभाग ने सर्वे की जो कार्रवाई की, उसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है. करीब 100 करोड़ रुपये का गड़बड़झाला पकड़ा गया है. इससे करोड़ों रुपये आयकर टैक्स के रूप में विभाग के खाते में आयेगा. संबंधित फर्मों व व्यक्तियों को नोटिस जारी किया जा चुका है. फर्मों की ओर से समय मांगा गया है. आयकर विभाग के सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में इन फर्मों व मालिकों से बड़ी राशि टैक्स के रूप में वसूला जायेगा. चूंकि नियमानुसार विभाग की ओर से समय दिया जाता है, इसलिए यह सब औपचारिकता की जा रही है. उधर, कई इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों पर भी हाथ डाला गया है. बड़ी राशि टैक्स के रूप में मिलेगी.