राजधानी में पांच सितारा होटल बनायेगा निगम, होटल पीपीपी मोड पर बनाया जायेगा
प्रभात रंजन, पटना : निगम अपना आंतरिक राजस्व बढ़ाने के लिए पांच सितारा होटल बनाने की योजना बना रहा है. पांच सितारा होटल को पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बनाया जायेगा. होटल बनाने को लेकर निगम प्रशासन ने स्थल चयनित कर लिया है. निगम अधिकारियों का कहना है कि होटल बनाने में निगम अपनी जेब से […]
प्रभात रंजन, पटना : निगम अपना आंतरिक राजस्व बढ़ाने के लिए पांच सितारा होटल बनाने की योजना बना रहा है. पांच सितारा होटल को पब्लिक-प्राइवेट-पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर बनाया जायेगा. होटल बनाने को लेकर निगम प्रशासन ने स्थल चयनित कर लिया है. निगम अधिकारियों का कहना है कि होटल बनाने में निगम अपनी जेब से एक रुपया खर्च नहीं करेगा.
इन्वेस्ट के नाम पर चयनित एजेंसी को केवल भूखंड मुहैया कराया जायेगा. चयनित एजेंसी डीपीआर व डिजाइन के अनुरूप होटल बनायेगी. पीपीपी मोड की सेवा-शर्त तैयारी की जा रही है. छठ पूजा के बाद होटल बनाने को लेकर एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, ताकि शीघ्र योजना पूरी की जा सके. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण निगम प्रशासन अपने संसाधनों से तैयार करेगा.
मल्टी लेवल पार्किंग के सामने चिह्नित की गयी जगह
बुद्ध मार्ग से स्टेशन गोलंबर पर जाने वाली सड़क पर मल्टी लेवल पार्किंग के सामने करीब दो एकड़ भूखंड चिह्नित की गयी है. चयनित भूखंड पर होटल बनाने को लेकर पटना स्मार्ट सिटी कंपनी के कंसल्टेंट व ट्रांजेक्शन एडवाइजर के सहयोग से डीपीआर व डिजाइन तैयार कर ली गयी है. अब डीपीआर व डिजाइन के अनुरूप निजी एजेंसी चयन की जायेगी. एजेंसी चयन की प्रक्रिया तीन से चार माह में पूरी की जायेगी, जो पीपीपी मोड की सेवा-शर्तों पर काम करेगी.
दुकानदार मार्केट में होंगे शिफ्ट
मल्टी लेवल पार्किंग के सामने पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का आठ-दस एकड़ भूखंड है. इस भूखंड पर सैकड़ों की संख्या में निबंधित दुकानें हैं. इसके साथ ही अवैध दुकानें भी संचालित की जा रही हैं.
हालांकि, निगम प्रशासन ने वैध-अवैध दुकानदारों की सूची तैयार की है, ताकि भूखंड पर बनने वाले मार्केट में उन्हें शिफ्ट किया जा सके.
सड़क से हटाया जायेगा ऑटो स्टैंड : वर्तमान में बुद्ध मार्ग से स्टेशन गोलंबर जाने वाली सड़क ऑटो स्टैंड बन गयी है. इस ऑटो स्टैंड की वजह से लोगों को मल्टी लेवल पार्किंग में जाने को लेकर जगह नहीं मिलती है.
वहीं, इस सड़क से लेकर स्टेशन गोलंबर पर ऑटो चालकों का कब्जा रहता है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऑटो स्टैंड को दूध मार्केट के भूखंड पर शिफ्ट करना है. बुद्ध मार्ग से स्टेशन गोलंबर आने वाली सड़क को दुरुस्त करने के साथ-साथ पार्किंग के सामने वाले भूखंड की आंतरिक सड़कों को बेहतर किया जायेगा.