RLSP को तीन से ज्यादा सीटों की जरूरत : कुशवाहा, कहा- पब्लिक डोमेन में बयान स्पष्ट करें CM
पटना : अगले साल होनेवाले चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तीन से ज्यादा सीटों की मांग एनडीए से की है. उन्होंने कहा है कि बिहार में आरएलएसपी ने काफी मजबूत हुई है. मालूम हो कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इनमें आरएलएसपी ने […]
पटना : अगले साल होनेवाले चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तीन से ज्यादा सीटों की मांग एनडीए से की है. उन्होंने कहा है कि बिहार में आरएलएसपी ने काफी मजबूत हुई है. मालूम हो कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इनमें आरएलएसपी ने 2014 के आम चुनाव में तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि ऐसा उन्होंने क्यों कहा, यह बात स्पष्ट होनी चाहिए. नीतीश कुमार के इरादे गलत नहीं हैं, तो वह पब्लिक डोमेन में सफाई दें. इस बारे में अमित शाह को जरूरत पर पत्र भी लिखूंगा. नरेंद्र मोदी से भी मिलूंगा.
कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को कहा कि ‘मेरी पार्टी ने वर्ष 2014 में तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. अब इसकी ताकत भी बढ़ गयी है और आधार बढ़ गया है. हमारी पार्टी को इसकी ताकत का तटस्थ मूल्यांकन करने के बाद तीन से ज्यादा सीटें दी जानी चाहिए.’ केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आरएलएसपी ने ताकत हासिल की है. वहीं, एक प्रश्न के उत्तर में कुशवाहा ने स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ और सीटों की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो वह इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात करेंगे. कुशवाहा ने सीट शेयरिंग पर बात करते हुए कहा कि एनडीए के सहयोगियों भाजपा, जदयू, रालोसपा और लोजपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. अन्यथा इसकी घोषणा कर दी जाती.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में 22 सीटें जीती थीं, जबकि केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने सात सीटों में से छह सीटों पर जीत दर्ज की थीं. 26 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की थी कि भगवा पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
कुशवाहा ने जोर देकर कहा कि भाजपा और लोजपा के साथ उनके गठबंधन बरकरार था, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जदयू प्रमुख को बयान वापस लेना चाहिए या व्याख्या करनी चाहिए कि उस बयान का वास्तव में क्या मतलब था.हाल ही में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर रालोसपा को लेकर मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल से कहा था, ‘इस तरह के ‘निम्न स्तर’ पर बहस न करें.’ कुशवाहा ने कहा कि यह जातिवादी मकसद से टिप्पणी की गयी थी. उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के बयान से बेहद दुखी और पीड़ा में हूं, जिसमें उन्होंने मुझे ‘नीच’ कहा था.’