Advertisement
पटना : सेतु पर दिन भर लगता रहा जाम
पटना सिटी : महापर्व छठ के लिए अपने घर व गांव जाने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है. इस कारण महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार से वाहनों का दबाव बढ़ गया है. रविवार को यह स्थिति और गंभीर हो गयी. रविवार को महात्मा गांधी सेतु पर सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ […]
पटना सिटी : महापर्व छठ के लिए अपने घर व गांव जाने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है. इस कारण महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार से वाहनों का दबाव बढ़ गया है.
रविवार को यह स्थिति और गंभीर हो गयी. रविवार को महात्मा गांधी सेतु पर सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ गया. इस कारण सुबह लगभग आठ बजे से दस बजे तक वन वे परिचालन स्थल से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक गांधी सेतु पर जाम लगा रहा. दोपहर व शाम में भी इससे राहत नहीं मिली. सेतु पर वाहनों का दबाव बना रहा. स्थिति यह थी कि रुक-रुक कर लग रहे जाम की वजह लोगों को परेशानी हुई.
इस दरम्यान वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही. लोग छठी मइया का आह्वान करते हुए जाम से मुक्ति मिलने की कामना करते रहे. यातायात डीएसपी जगदानंद ठाकुर ने बताया कि वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को निकाला गया. शाम में यात्री वाहनों की तादाद कम होने की स्थिति में मालवाहक वाहनों को सेतु से निकाला जा रहा है. सेतु पर जाम की यह समस्या पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर जीरो माइल से लेकर वन वे परिचालन स्थल तक थी. सबसे अधिक परेशानी तो सेतु के बीच में फंसे लोगों को हुई. स्थिति यह थी वे किसी रूट की ओर वापस नहीं लौट नहीं सकते थे.
हालांकि, राष्ट्रीय उच्च पथ पर भी सेतु की जाम का ज्यादा असर तो नहीं दिखा, लेकिन थोड़ा असर जीरो माइल से छोटी पहाड़ी के बीच दिखा. दरअसल महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को लेकर निर्माण कंपनी की ओर से हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन में कार्य कराया जा रहा है. इस परिस्थिति में वाहनों का परिचालन महज पूर्वी लेन पर हो रहा है. पूर्वी लेन पर ही हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर वाहनों की आवाजाही हो रही है, जबकि पश्चिमी लेन पर हाजीपुर की तरफ निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में वाहनों के दबाव की वजह से जाम की समस्या कायम है.
अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ भी जाम
गंगा स्नान के लिए छठ व्रतियों की भीड़ व सड़कों पर सजी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ की वजह से अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ पर भी रविवार को रुक-रुक कर जाम लगता रहा. शाम के समय पश्चिम दरवाजा से लेकर चौक के बीच में जाम की समस्या थी, तो गायघाट के पास भी यही स्थिति दिखी. सुबह से ही व्रतियों की टोली गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रही थी. इस वजह से जाम की स्थिति बन गयी थी. सुदर्शन पथ में भी चौकशिकारपुर नाला पर से लेकर कुम्हरार के बीच में जाम था.
बाजार समिति में भी लग रहा है जाम : फलों की थोक मंडी मुसल्लहपुर बाजार समिति में छठ में खपत को लेकर जहां फलों लदे वाहनों की आवक बढ़ गयी है. वहीं, मंडी से व्यापारिक वस्तुओं को लाद कर ले जाने वाले वाहनों की कतार भी लगी है. रही-सही कसर फलों की खरीदारों से पूरी हो रही है.
इस परिस्थिति में वहां जाम की स्थिति बन गयी है. कृषक महासंघ के उपाध्यक्ष वरुण कुमार व सचिव साबिर अली उर्फ भुट्टो खान ने बताया कि संघ की ओर से पुलिस बल की तैनाती को लिखा गया था ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके, लेकिन तैनाती नहीं हो सकी है. इससे जाम की समस्या कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement