पटना : छोटी पहाड़ी पर होटल में तोड़फोड़ और फायरिंग

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी रोड में स्थित रूपश्री इन होटल सह बैंक्वेट हॉल में रविवार की शाम तीन-चार की संख्या में आये युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलायी. फायरिंग की घटना में बैंक्वेट हाॅल व काउंटर का शीशा फूट गया. वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. सूचना पाकर मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2018 8:40 AM
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी रोड में स्थित रूपश्री इन होटल सह बैंक्वेट हॉल में रविवार की शाम तीन-चार की संख्या में आये युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलायी. फायरिंग की घटना में बैंक्वेट हाॅल व काउंटर का शीशा फूट गया. वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगमकुआं थाने की पुलिस ने एक आरोपित को नशे की स्थिति में गिरफ्तार कर थाना लाया. घटना के संबंध में होटल के पाटर्नर शेखर गुप्ता ने बताया कि पार्टनर डॉ अर्जुन प्रसाद सिंह जो कुम्हरार नया टोला निवासी व सेवानिवृत्त प्राचार्य हैं, वे रविवार की शाम में होटल के कम्युनिटी हाॅल के रिसेप्शन के पास बैठ कर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी दरम्यान तीन-चार की संख्या में लगभग छह बजे युवक पहुंचे.
इसके बाद घटना को अंजाम दिया. पीड़ित अर्जुन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि युवकों ने सिर के ऊपर पिस्तौल तान दिया. इसके बाद वे खुद और साथ रहे लोगों ने शोर मचाया. इसी बीच बदमाशों ने पिस्तौल से फायरिंग की. गोली सिर के ऊपर से निकल गयी, लेकिन हाॅल के आगे लगा शीशा व गेट का शीशा फायरिंग में टूट गया. पीड़ित के अनुसार इस दरम्यान बाहर भी फायरिंग की गयी. पीड़ित ने बताया घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसका फुटेज पुलिस को दिया गया है.
पीड़ित के अनुसार पड़ोस में रहने वाले राजेश कुमार व उसके साथ आये लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में अगमकुआं थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि फायरिंग नहीं हुई है, बल्कि बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ की है. थानाध्यक्ष के अनुसार एक युवक को जो घटना में शामिल था उसे नशे के हालात में उसे पकड़ा गया है.
थानाध्यक्ष की मानें, तो प्रारंभिक जांच- पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में यह घटना घटी है. पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version