पटना : पुलिस का दावा, प्रदर्शन करने वालों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में मचाया था उत्पात
पटना : रालोसपा व कुशवाह समाज की तरफ से शनिवार को किये गये प्रदर्शन व इस दौरान धक्का-मुक्की की घटना के दूसरे दिन डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र राकेश कुमार ने पत्रकार वार्ता कर दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गये तथा पहले से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिसकर्मी से […]
पटना : रालोसपा व कुशवाह समाज की तरफ से शनिवार को किये गये प्रदर्शन व इस दौरान धक्का-मुक्की की घटना के दूसरे दिन डीएसपी लॉ एंड ऑडर्र राकेश कुमार ने पत्रकार वार्ता कर दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गये तथा पहले से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिसकर्मी से उलझ गये. उनके साथ मारपीट करने लगे. इस पर हल्का बल प्रयोग किया गया है. डीएसपी का दावा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों की तरफ से किये गये हमले में सहायक जमादार संजय कुमार साहनी, सूबेदार जर्नादन शर्मा व रवि पांडेय को चोटें आयी हैं. इन लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने जानबूझ कर उन्हें टारगेट किया और सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया. इस में महिला-पुरुष सभी को पीटा गया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान उपद्रव मचाने वाले का सीसीटीवी फुटेज से पहचान किया जा रहा है. उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.