पटना : मिथिला पेंटिंग से सजाया जा रहा है शहर
राजधानी को आकर्षक लुक देने की कवायद पटना : छठ पूजा के दौरान सिर्फ गंगा घाट व तालाब ही साफ-सुथरा नहीं दिखे. शहर भी साफ-सुथरा के साथ साथ आकर्षक लुक देने की कवायद की जा रही है. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के निर्देश पर गंगा घाटों की एप्रोच रोड के साथ साथ शहर के […]
राजधानी को आकर्षक लुक देने की कवायद
पटना : छठ पूजा के दौरान सिर्फ गंगा घाट व तालाब ही साफ-सुथरा नहीं दिखे. शहर भी साफ-सुथरा के साथ साथ आकर्षक लुक देने की कवायद की जा रही है. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन के निर्देश पर गंगा घाटों की एप्रोच रोड के साथ साथ शहर के गोलंबर व सरकारी दीवारों को मिथिला पेंटिंग से सजाया जा रहा हैं, ताकि शहर आकर्षक दिखे. छठ पूजा को लेकर दिन-रात कलाकार लगे हैं, जो मिथिला पेंटिंग से गोलंबर, एप्रोच रोड और रिवर फ्रंट के घाटों को सजाने में जुटे है.
कई जगहों पर सजाने का काम हो गया है पूरा
शहर के आयकर गोलंबर को भी मिथिला पेंटिंग से सजाया जा रहा है. रविवार की देर शाम तक पूरे गोलंबर को सजा दिया गया. वहीं, समाहरणालय घाट के एप्रोज रोड व रिवर फ्रंट, दीघा गेट संख्या 93 के साथ साथ आठ-दस घाट हैं, जहां पेंटिंग का काम पूरा कर लिया गया है. इससे एप्रोच रोड का आकर्षक लुक दिखने लगा है.