नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिहार पुलिस को फटकार लगायी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मंजू वर्मा के पति के पैतृक आवास पर की गयी छापेमारी में सीबीआई की टीम ने कारतूस बरामद किया था. मालूम हो कि इस मामले में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने मंझौल की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से यौन शोषण के संबंध में सीबीआई की छापेमारी में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के पैतृक आवास से कारतूस बरामद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस का फटकार लगायी है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की पीठ ने बिहार पुलिस से पूछा कि ‘पूर्व मंत्री मंजू वर्मा कहां हैं?’ साथ ही अब तक बिहार पुलिस को नहीं मिलने पर टिप्पणी की, ‘आश्चर्य है’. ‘आपको पता भी है कि कितना संगीन मामला है? यह अति है.’
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को 27 नवंबर तक अदालत में उपस्थित होने का निर्देश देते हुए कहा कि ‘हम चकित हैं कि एक महीने से अधिक समय में पुलिस पूर्व कैबिनेट मंत्री का पता नहीं लगा सकी है. हम पुलिस से जानना चाहते हैं कि एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को पुलिस कैसे नहीं पता लगा पा रही है.’
Supreme Court slams #Bihar police for its failure to arrest former state minister Manju Verma, in a case related to the recovery of ammunition from her home during a CBI raid in connection with the Muzaffarpur shelter home case.
— ANI (@ANI) November 12, 2018
“Fantastic! cabinet minister (Manju Verma) on the run, fantastic. How could it happen that cabinet minister is absconding and nobody knows where she is. You realise the seriousness of the issue that cabinet minister is not traceable. It’s too much,” observes Justice Madan B Lokur https://t.co/axfsANNEBO
— ANI (@ANI) November 12, 2018
“We are quite shocked that former cabinet minister can not be traced by the police for over a month. We would like the police to tell us that how such an important person is not traceable. Director General of Police to appear before us,”says SC & posts the matter for November 27 https://t.co/hDavRwL3pb
— ANI (@ANI) November 12, 2018