13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस को फटकारा, पूछा- कहां हैं मंजू वर्मा?, 27 तक उपस्थित हों DGP

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिहार पुलिस को फटकार लगायी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मंजू वर्मा के पति के पैतृक आवास पर की गयी छापेमारी में सीबीआई की टीम ने कारतूस बरामद किया था. मालूम […]

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बिहार पुलिस को फटकार लगायी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मंजू वर्मा के पति के पैतृक आवास पर की गयी छापेमारी में सीबीआई की टीम ने कारतूस बरामद किया था. मालूम हो कि इस मामले में मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने मंझौल की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.

बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से यौन शोषण के संबंध में सीबीआई की छापेमारी में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति के पैतृक आवास से कारतूस बरामद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस का फटकार लगायी है. न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की पीठ ने बिहार पुलिस से पूछा कि ‘पूर्व मंत्री मंजू वर्मा कहां हैं?’ साथ ही अब तक बिहार पुलिस को नहीं मिलने पर टिप्पणी की, ‘आश्चर्य है’. ‘आपको पता भी है कि कितना संगीन मामला है? यह अति है.’

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को 27 नवंबर तक अदालत में उपस्थित होने का निर्देश देते हुए कहा कि ‘हम चकित हैं कि एक महीने से अधिक समय में पुलिस पूर्व कैबिनेट मंत्री का पता नहीं लगा सकी है. हम पुलिस से जानना चाहते हैं कि एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को पुलिस कैसे नहीं पता लगा पा रही है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें