पटना : जो राम के नहीं हुए वे गरीबों-पिछड़ों का क्या भला करेंगे : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस कांग्रेस ने वोट बैंक के चलते भारत व श्रीलंका के बीच पौराणिक रामसेतु को तोड़ने की योजना बनायी थी. जिसके वकील सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का विरोध करते हैं. वे मध्य प्रदेश में बहुसंख्यकों को झांसा देने के लिए राम वनगमन […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस कांग्रेस ने वोट बैंक के चलते भारत व श्रीलंका के बीच पौराणिक रामसेतु को तोड़ने की योजना बनायी थी. जिसके वकील सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का विरोध करते हैं. वे मध्य प्रदेश में बहुसंख्यकों को झांसा देने के लिए राम वनगमन पथयात्रा का वादा कर रहे हैं.
बिहार में एनडीए सरकार रामायण सर्किट पर काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्त राजद को 15 साल में कभी इसका विचार तक नहीं आया. जो राम के नहीं हुए, वे गरीबों-पिछड़ों का क्या भला करेंगे. मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में गंगा पर मात्र दो साल के रिकाॅर्ड समय में बने देश के पहले जल मार्ग टर्मिनल का उद्घाटन किया है.