मोकामा : लोजपा नेता पर गोलीबारी में पुलिस ने दो को उठाया
मोकामा : लोजपा नेता शंभु सिंह पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की तह तक जाने के लिए दोनों संधिग्धों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि बेगूसराय में इलाजरत लोजपा नेता का सोमवार को बयान दर्ज किया गया. इसमें चंदन सिंह, गौतम […]
मोकामा : लोजपा नेता शंभु सिंह पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की तह तक जाने के लिए दोनों संधिग्धों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि बेगूसराय में इलाजरत लोजपा नेता का सोमवार को बयान दर्ज किया गया.
इसमें चंदन सिंह, गौतम कुमार और विकास कुमार (तीनों सकरवार टोला ,मोकामा) के वारदात में शमिल होने का आरोप लगा है. हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल इसकी वजह ठेके का विवाद मानकर मामले की छानबीन की जा रही है.
इधर, इस घटना की राजनीतिक संगठनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. मालूम हो कि रविवार की रात्रि नौ बजे तेराहा बाजार से छतरपुरा स्थित आवास लौटने के क्रम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में बाइक सवार लोजपा नेता घायल हो गये थे. पुलिस के मुताबिक लोजपा नेता की हालत खतरे से बाहर है.