15 नवंबर को बिहार दौरे पर राष्ट्रपति, पौने दस बजे आयेंगे पटना

पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 नवंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह समस्तीपुर जिले में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और पटना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. एनआईटी पटना का आठवां दीक्षांत समारोह गुरुवार को ज्ञान भवन में शाम चार बजे आयोजित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 10:48 PM

पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 15 नवंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह समस्तीपुर जिले में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय और पटना के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. एनआईटी पटना का आठवां दीक्षांत समारोह गुरुवार को ज्ञान भवन में शाम चार बजे आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे.

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल लालजी टंडन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे और छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे. विज्ञान ‌एवं तकनीकी मंत्री जयकुमार सिंह भी कार्यक्रम में आमंत्रित हैं. इस मौके पर यूजी, पीजी व पीएचडी के कुल 736 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. वहीं दस छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे. एनआईटी के निदेशक प्रो पीके जैन अतिथियों का स्वागत करेंगे.

राष्ट्रपति पौने दस बजे आयेंगे पटना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार की सुबह पौने दस बजे पटना आयेंगे. राष्ट्रपति इंडियन एयर फोर्स के विशेष विमान से सुबह ठीक नौ बजकर पचपन मिनट पर विमान से बाहर आयेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर के जरिये समस्तीपुर चले जायेंगे. जहां वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर से राष्ट्रपति कोविंद दोपहर 1:10 बजे समस्तीपुर से वापस पटना लौटेंगे. यहां वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे शाम साढ़े पांच बजे वापस नई दिल्ली लौट जायेंगे. जानकारी हो इससे पहले जारी किये गये यात्रा कार्यक्रम में आंशिक बदलाव करने के बाद ये कार्यक्रम जारी किया गया है.

10 छात्र-छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल, 736 छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री

टॉपर्स जिन्हें राष्ट्रपति प्रदान करेंगे गोल्ड मेडल

1. पीयूष कुमार सिंह (सिविल इंजीनियरिंग, पीजी)
2. दैवामदिन मनोहर (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉम्यूनिकेशन, पीजी)
3. अमित कुमार चौधरी (मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पीजी)
4. आकांक्षा सचदेवा (सिविल इंजीनियरिंग, यूजी)
5 शिवांस सिंह (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, यूजी)
6. कुमार पीयूष (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कॉम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग)
7. विशाल वर्मा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
8. चित्रांश कुमार झा (मेकेनिकल इंजीनियरिंग)
9. अमित कुमार चौधरी (मेकेनिकल इंजीनियरिंग, ओवरऑल टॉपर, पीजी)
10. चितरंजन कुमार झा, (मेकेनिकल इंजीनियरिंग, ओवरऑल टॉपर, यूजी)

Next Article

Exit mobile version