छठ पर्व खत्म होने के बाद अलसायी रही राजधानी, सड़कों पर था सन्नाटा
पटना : छठ पर्व बुधवार की सुबह खत्म होने के बाद राजधानी वासी अलसाये रहे. लगातार चार दिनों तक चलने वाले पर्व को लेकर लोग काफी थके हुए महसूस कर रहे थे और दिन भर घरों में ही पड़े रहे. इसका नतीजा यह हुआ कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. सरकारी कार्यालय, स्कूल भी बंद […]
पटना : छठ पर्व बुधवार की सुबह खत्म होने के बाद राजधानी वासी अलसाये रहे. लगातार चार दिनों तक चलने वाले पर्व को लेकर लोग काफी थके हुए महसूस कर रहे थे और दिन भर घरों में ही पड़े रहे. इसका नतीजा यह हुआ कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. सरकारी कार्यालय, स्कूल भी बंद थे, जिसके कारण लोगों के पास बाहर निकलने का कोई उचित कारण भी नहीं था. सुबह में अर्ध का कार्यक्रम संपन्न हुआ और लोग अपने-अपने घरों को लौट गये. इसके बाद भोजन करने के बाद सभी सो गये.
चार बजे के बाद सड़कों पर दिखे लोग
बुधवार को चार बजे शाम के बाद सड़कों पर लोग दिखने शुरू हुए. वे रात के भोजन के लिए इंतजाम करते हुए देखे गये. हालांकि पर्व को लेकर अधिकांश दुकानें बंद थी. केवल किराना का दुकान खुला था.
इसके अलावा कपड़े की दुकान खुली थी. इसके साथ ही शहर के रेस्टोरेंट भी खुले हुए थे. जहां रात में लोगों का जुटना शुरू हुआ और जमकर पार्टी चली.
मछली दुकानों पर दिखी भीड़ : छठ पूजा के खत्म होने के बाद शाम को लोगों की सबसे अधिक भीड़ मछली दुकानों में देखी गयी. लोग पार्टी मनाने के उद्देश्य से मछली की जमकर खरीदारी की.
पटना : छठ पर्व बुधवार की सुबह खत्म होने के बाद राजधानी वासी अलसाये रहे. लगातार चार दिनों तक चलने वाले पर्व को लेकर लोग काफी थके हुए महसूस कर रहे थे और दिन भर घरों में ही पड़े रहे. इसका नतीजा यह हुआ कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. सरकारी कार्यालय, स्कूल भी बंद थे, जिसके कारण लोगों के पास बाहर निकलने का कोई उचित कारण भी नहीं था. सुबह में अर्ध का कार्यक्रम संपन्न हुआ और लोग अपने-अपने घरों को लौट गये. इसके बाद भोजन करने के बाद सभी सो गये.
चार बजे के बाद सड़कों पर दिखे लोग
बुधवार को चार बजे शाम के बाद सड़कों पर लोग दिखने शुरू हुए. वे रात के भोजन के लिए इंतजाम करते हुए देखे गये. हालांकि पर्व को लेकर अधिकांश दुकानें बंद थी. केवल किराना का दुकान खुला था.
इसके अलावा कपड़े की दुकान खुली थी. इसके साथ ही शहर के रेस्टोरेंट भी खुले हुए थे. जहां रात में लोगों का जुटना शुरू हुआ और जमकर पार्टी चली.
मछली दुकानों पर दिखी भीड़ : छठ पूजा के खत्म होने के बाद शाम को लोगों की सबसे अधिक भीड़ मछली दुकानों में देखी गयी. लोग पार्टी मनाने के उद्देश्य से मछली की जमकर खरीदारी की.
अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
पटना. छठ पर्व के बाद बुधवार को आईजीआईएमएस खुला तो मरीजों की काफी भीड़ उमड़ी. पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी और पैथोलॉजी तक में मरीजों की भीड़ से अफरातफरी मची रही. मरीजों को घंटों लाइन लगानी पड़ी. पहले दिखाने को लेकर मरीजों और तीमारदारों में धक्का मुक्की और बहस होती रही. अस्पताल आने वाले मरीजों में 60 फीसदी जुकाम, बुखार जैसे वायरल बीमारियों से पीड़ित मरीज रहे. धक्का-मुक्की और पहले पर्चा बनवाने की होड़ में लाइन तोड़ने वालों और लाइन में लगे मरीजों के बीच कई बार बहस हुई.
मंगलवार को बंद था ओपीडी
छठ पर्व को देखते हुए मंगलवार को आईजीआईएमएस का ओपीडी बंद किया गया था. जैसे ही अगले दिन अस्पताल खुला तो मरीजों की भीड़ काफी अधिक बढ़ गयी. दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे. मरीज डॉक्टर चेंबर के बाहर भी भारी भीड़ लगे होने से गैलरी से आवागमन तक बाधित रहा. मरीजों की सबसे अधिक भीड़ फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के चेंबर में थी.
जगह-जगह तैनात किये गये आरपीएफ जवान
यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसको लेकर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों के साथ-साथ जीआरपी के भी जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. इन जवानों को सर्कुलेटिंग एरिया, पूछताछ काउंटर, प्लेटफॉर्म व फुट ओवरब्रिज पर प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की भीड़ एकत्रित नहीं हो सके. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुंचते ही आरपीएफ व जीआरपी तैनात रहेंगे, जो यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से डिब्बे में चढ़ायेंगे.