हिम्मत दिखाना चाहते हैं तो शहाबुद्दीन को पार्टी से बाहर करें

पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिनके सिपाही शहाबुद्दीन जैसे अपराधी हों, उनको किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. पूरी दुनिया जानती है शहाबुद्दीन का इतिहास और भूगोल क्या रहा है. तेजस्वी यादव बताएं कि शहाबुद्दीन के परिवार का समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 2:58 AM
पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिनके सिपाही शहाबुद्दीन जैसे अपराधी हों, उनको किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए. पूरी दुनिया जानती है शहाबुद्दीन का इतिहास और भूगोल क्या रहा है. तेजस्वी यादव बताएं कि शहाबुद्दीन के परिवार का समाज में क्या योगदान रहा है? शहाबुद्दीन इतने ही सामाजिक व्यक्ति हैं तो फिर उनके ऊपर हत्या के आरोप क्यों लगे? तेजस्वी यदि हिम्मत दिखाना चाहते हैं तो शहाबुद्दीन को पार्टी से बाहर करें.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से 2004 के बीच राज्य में अपराध को लेकर आंकड़े बताते हैं कि इन चार सालों में हत्या की 14767, रेप की 3488 और अपहरण की 8159 घटनाएं दर्ज हुईं. इसके पूर्व राजद के 15 साल के शासनकाल में 1990 से 2005 तक 67,249 हत्या और 1991 से 2005 तक में 12827 दुष्कर्म और 5243 फिरौती के लिए अपहरण की घटना विभिन्न थानों में प्रतिवेदित हुई थीं.

Next Article

Exit mobile version