आज बिहार आयेंगे राष्ट्रपति, पूसा कृषि विवि व एनआईटी के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग

पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वह समस्तीपुर स्थित पूसा कृषि विश्वविद्यालय और एनआईटी, पटना के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. एयरफोर्स के विशेष विमान से राष्ट्रपति सुबह करीब पौने 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद वह विशेष हेलीकॉप्टर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 3:08 AM
पटना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वह समस्तीपुर स्थित पूसा कृषि विश्वविद्यालय और एनआईटी, पटना के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. एयरफोर्स के विशेष विमान से राष्ट्रपति सुबह करीब पौने 10 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद वह विशेष हेलीकॉप्टर से पूसा विवि के लिए रवाना होंगे.
वहां सुबह करीब पौने 11 बजे पहुंचने के बाद सबसे पहले विवि के गेस्ट हाउस जायेंगे. फिर पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद विवि के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में शरीक होंगे. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम करीब सवा 12 बजे तक चलेगा. इसके बाद वह साढ़े 12 बजे वहां से पटना के लिए रवाना होंगे.
पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे राजभवन जायेंगे, जहां राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे और दोपहर का भोजन भी करेंगे. इसके बाद करीब शाम चार बजे राजभवन से वह सीधे ज्ञान भवन जायेंगे, जहां एनआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में करीब एक घंटे रहने के बाद वह सीधे पटना एयरपोर्ट जायेंगे. शाम पांच बजे नयी दिल्ली उनके लौटने का कार्यक्रम है.

Next Article

Exit mobile version