पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव अपने घर नहीं लौट रहे हैं. वह अभी कहां हैं और क्या कर रहे हैं, लोगों में उत्सुकता है. तेज प्रताप यादव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद स्थित बरसाना में नजर आये. तेज प्रताप यादव बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में शाल ओढ़े और पीली पगड़ी बांधे चोरी छिपे दर्शन करने पहुंचे. हालांकि, यह नजारा मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वह मंदिर में करीब 20 मिनट रहे, फिर वहां से निकल गये.
मालूम हो कि तेज प्रताप यादव को मथुरा जनपद के बरसाना में बंसी बजाते हुए में 13 नवंबर को भी देखा गया था. वह कभी मथुरा की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं, तो कभी बंसी बजाते नजर आ रहे हैं. कभी नाव में सैर करते करते नजर आ रहे हैं, तो कभी मंदिर जाते नजर आ रहे हैं. वह दिवाली और छठ में भी घर नहीं आये. अपने घर वालों के साथ-साथ मीडिया से भी उन्होंने दूरी बना रखी है.
तेज प्रताप यादव ने इसी साल 12 मई को ऐश्वर्या के साथ शादी की थी. लेकिन, करीब छह माह बाद ही अदालत में तलाक की अर्जी देने के बाद से घर नहीं लौट रहे हैं. अदालत में दाखिल तलाक की अर्जी में उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह घुट-घुट कर जी रहे हैं. उनकी शादी कराकर उन्हें फंसा दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी शादी सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए करायी गयी है.