Advertisement
बिहार के सभी बीडीओ 26 से हड़ताल पर, जानें क्या है पूरा मामला
पटना : राज्य के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) 26 नवंबर से हड़ताल पर जायेंगे. उनकी मांगों में वेतन विसंगति दूर करना और उचित सुरक्षा मुहैया कराना प्रमुख हैं. बिहार ग्रामीण विकास सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात […]
पटना : राज्य के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) 26 नवंबर से हड़ताल पर जायेंगे. उनकी मांगों में वेतन विसंगति दूर करना और उचित सुरक्षा मुहैया कराना प्रमुख हैं.
बिहार ग्रामीण विकास सर्विस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को इस संबंध में मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि पहले भी वे अपनी मांगों को लेकर विभागीय सचिव को 27 बार ज्ञापन सौंप चुके हैं.
इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए बाध्य होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में बीडीओ को लेवल सात का वेतनमान मिलता है, लेकिन इनकी मांग है कि उन्हें राज्य सेवा संवर्ग मानते हुए लेवल नौ का वेतनमान दिया जाये. साथ ही इनकी सेवा शर्तों में जरूरी सुधार किया जाये. इसके अलावा कार्यस्थल पर उन पर होने वाले हमले समेत अन्य घटनाओं को देखते हुए उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष प्रेम राज, आनंद प्रकाश, राहुल कुमार समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement