पटना : सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की आज समीक्षा

पटना : बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की पंचम बैठक 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक 4, देशरत्न मार्ग, पटना स्थित संवाद में होगी. इसमें राज्य मंत्रिमंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 9:05 AM
पटना : बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की पंचम बैठक 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक 4, देशरत्न मार्ग, पटना स्थित संवाद में होगी. इसमें राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्यमंत्री के परामर्शी, नीति एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन, मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सचिव और बिहार विकास मिशन के मिशन निदेशक मौजूद रहेंगे.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के कार्यक्रम के तहत होने वाले हर एक कार्य की समीक्षा करेंगे. खास कर 2015-20 के सुशासन के कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित सात निश्चय योजनाओं की प्रगति का जायजा पदाधिकारियों से लेंगे. संबंधित विभागों के आलाधिकारी अपने-अपने कार्यों की प्रगति का ब्योरा मुख्यमंत्री के समक्ष इस बैठक में रखेंगे.
मुख्यमंत्री स्वयं मिशन के शासी निकाय के अध्यक्ष भी हैं. बिहार सरकार के सात निश्चय में दो निश्चय पूरे भी हो गये हैं. इनमें पहला है राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण. दूसरा राज्य के सभी घरों तक बिजली का कनेक्शन देना.

Next Article

Exit mobile version