पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स में परीक्षा भवन और ऑडिटोरियम नहीं

पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना का सबसे बड़ा कॉलेज है. यहां करीब 16 हजार से अधिक स्टूडेंट्स है. लेकिन अब तक कॉलेज में न ही एग्जाम हॉल है और न ही एक बड़ा ऑडिटोरियम है. छात्र संघ ने कहा कि कोई भी बड़ा कार्यक्रम जब यहां होता है तो स्टूडेंट्स को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 9:08 AM
पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना का सबसे बड़ा कॉलेज है. यहां करीब 16 हजार से अधिक स्टूडेंट्स है. लेकिन अब तक कॉलेज में न ही एग्जाम हॉल है और न ही एक बड़ा ऑडिटोरियम है. छात्र संघ ने कहा कि कोई भी बड़ा कार्यक्रम जब यहां होता है तो स्टूडेंट्स को हॉल के बाहर ही रहना पड़ता है. एक छोटा सा सेमिनार हॉल है, जो पर्याप्त नहीं है.
यहां के स्टूडेंट्स और छात्र संघ जल्द-से-जल्द परीक्षा भवन का निर्माण कराने की मांग भी कर रहे हैं. इसके साथ एक बड़ा सा ऑडिटोरियम बनाने की मांग कर रहे हैं. इसकी मांग छात्र संघ द्वारा पटना साहिब के सांसद से की गयी है. स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के साथ सरकार से भी इसकी मांग करेंगे. स्टूडेंट्स यहां इंडोर गेम्स के लिए भवन, निर्माणाधीन बीएड भवन का आधुनिकरण के मांग कर रहे हैं.
जरूरी है परीक्षा भवन और ऑडिटोरियम
कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्या प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि कॉलेज में छात्रों की संख्या काफी है. यहां 12 वोकेशनल कोर्स संचालित हो रहे है. रेगुलर कोर्स भी ग्रेजुएशन और पीजी स्तर तक चल रहा है.
करीब 16 हजार स्टूडेंट्स कैंपस में हैं. एक बार परीक्षा लेने के लिए परीक्षा भवन का बनना काफी जरूरी है. इसके साथ नेशनल और इंटरनेशनल सेमिनार कराने में परेशानी होती है. यहां एक बड़े से ऑडिटोरियम की जरूर है. सरकार इस दिशा में साथ दे तो जल्द यहां समस्या दूर हो जायेगा. परीक्षा भवन के साथ ऑडिटोरियम के लिए 15 करोड़ का बजट बनाया गया है. सरकार से आर्थिक सहयोग मिल रहा है, लेकिन इस दिशा में सरकार से और भी अधिक सहयोग की अपेक्षा है.

Next Article

Exit mobile version