दीघा थाने की हरिपुर कॉलोनी की घटना
पटना : दीघा थाने के हरिपुर कॉलोनी में मोहन कुमार एक साइकिल पर लाठी चला रहा था. इस पर लोगों को हंसी आ गयी और मना किया तो वह घर से तलवार निकाल कर ले आया और तीन युवकों रोहित, राहुल व विशाल पर वार करके घायल कर दिया.घटना की जानकारी मिलने पर दीघा पुलिस पहुंची और मौके से मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में उन तीनों युवकों के बयान के आधार पर दीघा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
घर से लाठी लेकर निकला और साइकिल पर चलाने लगा लाठीमोहन कुमार मनबढ़ु है. वह मुहल्ले में हमेशा किसी ने किसी से मारपीट करता रहता है.
वह गुरुवार को निकला और पड़ोसी की साइकिल पर लाठी से प्रहार करने लगा. जिसके कारण काफी जोर की आवाज आयी. इसके बाद लोगों ने उसे ऐसा करते देखा तो हंसने लगे. जिससे मोहन कुमार का गुस्सा और बढ़ गया. इसके बाद लोगों नेमना किया कि साइकिल पर लाठी से प्रहार करना बंद करो. इसके बाद वह गुस्से में घर के अंदर गया और तलवार निकाल कर ले आया. लोग अभी कुछ समझ पाते वैसे ही उसने तलवार से प्रहार कर तीन लोगों को घायल कर दिया. मुहल्ले के लोग जुटे तो वह पीछे हटा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत ही मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया.