पटना : कल हाजीपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा शुरू
पटना : 17 नवंबर को हाजीपुर के मुख्य डाकघर में सूबे का 15वां पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुरू होगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी डाक विभाग, बिहार परिमंडल के निदेशक (डाक सेवाएं) मनोज कुमार ने गुरुवार को दी. इसके शुरू होने से हाजीपुर के आसपास के लोगों को पासपोर्ट […]
पटना : 17 नवंबर को हाजीपुर के मुख्य डाकघर में सूबे का 15वां पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुरू होगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी डाक विभाग, बिहार परिमंडल के निदेशक (डाक सेवाएं) मनोज कुमार ने गुरुवार को दी.
इसके शुरू होने से हाजीपुर के आसपास के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना नहीं आना होगा. कुमार ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 30 से 35 पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री राम विलास पासवान द्वारा किये जाने की संभावना है.
इसके अलावे स्थानीय विधायक,बिहार परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एम ई हक, पोस्टमास्टर जनरल पूर्वी परिक्षेत्र अनिल कुमार आदि उपस्थित रहेंगे. सीवान, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेतिया, गया, पूर्णिया, मोतिहारी, मुंगेर, नवादा, छपरा, मधुबनी, बेगूसराय, बक्सर और समस्तीपुर में सेवा केंद्र खुल चुके हैं.