पटना : आईपीएस रत्नमणि संजीव का निलंबन 17 मार्च तक बढ़ा
पटना : सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी रत्नमणि संजीव की निलंबन अवधि 17 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है. उनको 19 सितंबर 2018 को निलंबित किया गया था. गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. डीआईजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाएं के पद तैनात रत्नमणि संजीव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच […]
पटना : सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी रत्नमणि संजीव की निलंबन अवधि 17 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है. उनको 19 सितंबर 2018 को निलंबित किया गया था. गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. डीआईजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाएं के पद तैनात रत्नमणि संजीव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पर है.
सरकार ने निलंबन को लेकर सरकार ने 26 अक्टूबर को समीक्षा की थी. रत्नमणि संजीव पर कर्तव्य में लापरवाही, वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन, नियमों का पालन नहीं करना, स्वेच्छाचारिता, वित्तीय अनुशासनहीनता व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे आरोप हैं.