पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी केएस द्विवेदी ने दिया बड़ा बयान, कहा…
पटना : बिहार पुलिस के मुखिया केएस द्विवेदी ने शुक्रवार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि पूर्व मंत्री की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के आवास की कुर्की-जब्ती के लिए भी अदालत से मांग […]
पटना : बिहार पुलिस के मुखिया केएस द्विवेदी ने शुक्रवार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि पूर्व मंत्री की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के आवास की कुर्की-जब्ती के लिए भी अदालत से मांग की गयी है. आज कुर्की-जब्ती का आदेश कोर्ट से मिलने की उम्मीद है. गिरफ्तारी के लिए कोई सीमा नहीं होती, हम पूरजोर प्रयास कर रहे हैं. वहीं, मंजू वर्मा की ओर से भी कुर्की-जब्ती के खिलाफ अदालत में विरोध जताया गया है. इधर, एडीजी एसके सिंघल ने कहा है कि ‘पूर्व मंत्री मंजू वर्मा अगर जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करती हैं, तो उनकी संपत्ति को संलग्न करने की योजना बिहार पुलिस ने बनायी है.’
Muzaffarpur Shelter Home case: "Bihar police is planing to attach Manju Verma's (former Bihar Minister) property, if she doesn't surrender soon,"says ADG SK Singhal to ANI. (File pic: ADG) pic.twitter.com/fOb1s2mF8b
— ANI (@ANI) November 16, 2018
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हो चुकी हैं निलंबित
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति का नाम सामने आया था. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल सीडीआर में चंद्रशेखर वर्मा के नाम आया था. इसके बाद सीबीआई ने 17 अगस्त को छापेमारी के दौरान मंजू वर्मा के पैतृक आवास श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित आवास पर से पचास राउंड अवैध कारतूस बरामद किया था. इसके बाद मंजू वर्मा और उनके पति पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद उन्हें मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था.
मंजू वर्मा की खोज में दूसरे राज्यों तक पहुंची पुलिस
पूर्व मंत्री की तलाश में बेगूसराय पुलिस अब बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी छापेमारी कर रही है. सूत्रों की माने तो गुरुवार को भी नालंदा, बिहारशरीफ, रांची, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी.
29 अक्टूबर से जेल में बंद हैं पति
आर्म्स एक्ट के ही मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने 29 अक्टूबर को मंझौल के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था. ज्ञात हो कि सीबीआई ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर थाना में आग्नेयास्त्र रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
क्या है मामला
मंजू वर्मा के श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित आवास पर सीबीआई के 17 अगस्त को हुई छापेमारी के दौरान पचास राउंड अवैध कारतूस बरामद किये गये थे. सीबीआई ने पूर्व मंत्री के घर के कमरा नंबर-2 में रखें एक बॉक्स से .323 बोर के 18 कारतूस, 8 एमएम बोर के 10 कारतूस, 7.62 बोर के 19 कारतूस एवं थ्री नोट थ्री बोर का छह कारतूस बरामद किये थे. उक्त सभी कारतूस आम आदमी को रखने के लिए प्रतिबंधित है. इसको लेकर सीबीआई द्वारा मंजू वर्मा से पूछताछ भी की गयी थी. लेकिन, उन्होंने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया था. जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे, जहां बेगूसराय जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट पटना ने जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.