14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता ने तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद पर कहा- विवाद खत्म कर एक हो जाएं दोनों, नारी शक्ति का भी हो सम्मान

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के घर नहीं लौटने और तलाक की खबरों के बीच भाजपा नेता ने तलाक मामले पर अफसोस जताते हुए कहा है कि ऐसे घरेलू विवाद किसी भी परिवार में हो तो ठीक बात नहीं है. साथ ही उन्होंने दोनों के बीच उपजे […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के घर नहीं लौटने और तलाक की खबरों के बीच भाजपा नेता ने तलाक मामले पर अफसोस जताते हुए कहा है कि ऐसे घरेलू विवाद किसी भी परिवार में हो तो ठीक बात नहीं है. साथ ही उन्होंने दोनों के बीच उपजे विवाद को खत्म कर एक होने की सलाह दी.

जानकारी के मुताबिक, गोपाष्टमी के मौके पर भागलपुर पहुंचे भाजपा नेता व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा तलाक की अर्जी दाखिल किये जाने के मामले पर अफसोस जताया. साथ ही कहा कि ऐसे घरेलू विवाद किसी भी परिवार में हो तो अच्छी बात नहीं है. मेरा आशीर्वाद है कि दोनों एक हो जाएं. साथ ही उन्होंने नारी शक्ति का भी सम्मान करने की बात कही. तेज प्रताप यादव के लिए मंगल कामना करते हुए दंपती को एक हो जाने का आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह किसी भी परिवार के लिए दुख की बात है. दोनों को अपनी संस्कृति और परंपरा को बढ़ाना चाहिए. अपने दांपत्य जीवन को शुरू करना चाहिए. साथ ही उन्होंने दंपती को विवाद खत्म कर एक हो जाने की सलाह दी.

घर नहीं लौट रहे हैं तेजप्रताप यादव

तेज प्रताप यादव अपने घर नहीं लौट रहे हैं. वह कभी बनारस, तो कभी विंध्याचल में दिखायी पड़ते हैं. कभी वह मथुरा की गलियों में दिखते हैं, तो कभी वृंदावन में. अभी हाल ही में बरसाना में नजर आये. तेज प्रताप यादव बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर में शाल ओढ़े और पीली पगड़ी बांधे चोरी छिपे दर्शन करने पहुंचे थे. हालांकि, यह नजारा मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इससे पहले तेज प्रताप यादव को मथुरा जनपद के बरसाना में बंसी बजाते हुए में 13 नवंबर को भी देखा गया था. वह मथुरा की गलियों में घूमते हुए भी नजर आये थे. साथ ही वृंदावन के चैतन्य विहार में भी उन्हें देखा गया है.

तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद पत्नी पर लगाये बड़े आरोप

तेज प्रताप यादव ने शादी के करीब छह माह बाद ही अदालत में तलाक की अर्जी दी है. अदालत में दाखिल तलाक की अर्जी में उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह घुट-घुट कर जी रहे हैं. उनकी शादी कराकर उन्हें फंसा दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि उनकी शादी सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए करायी गयी है.

तेजप्रताप ने शादी के लिए चार लोगों को बताया गुनहगार

तेज प्रताप यादव अपने घर-परिवार से जुड़े जिन लोगों पर सीधा निशाना साध रहे हैं, वे कभी उनके काफी करीबी होते थे. इनमें एक ओमप्रकाश यादव उर्फ भुट्टू तेज प्रताप के स्वास्थ्य मंत्री रहते उनके पीए थे. रिश्ते में चचेरे भाई जिस ओम प्रकाश की कोई भी बात तेज प्रताप नहीं टालते थे, आज वही सबसे बड़े गुनहगार हो गये हैं. दूसरे गुनहगार नागमणि हैं, जो लंबे समय से तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी का कामकाज देख रहे हैं. वह ओम प्रकाश यादव के बड़े भाई हैं. तीसरे गुनहगार बिपिन हैं, जो तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय के पीए और उनके रिश्तेदार भी हैं. बताया जाता है कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में बिपिन ने बड़ी भूमिका निभायी थी. परिवार के करीबी रहे रंजन यादव नामक व्यक्ति से भी तेज खासे नाराज बताये जाते हैं.

तेजप्रताप की जिद से डिप्रेशन में चले गये थे लालू प्रसाद

तेज प्रताप यादव की जिद का असर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर भी पड़ा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि लालू प्रसाद ठीक से नींद नहीं ले पा रहे हैं. उनका बीपी और शुगर लेवल बढ़ जा रहा है. इस कारण इंसुलिन की मात्रा बढ़ानी पड़ रही है. ऐसा ज्यादा दिन रहा, तो उनके स्वास्थ्य पर खासा बुरा असर पड़ेगा.

राबड़ी की भी बिगड़ चुकी है तबीयत

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के छठ पर्व नहीं करने का कारण बताते हुए राजद नेता भोला यादव ने बताया था कि राबड़ी देवी की तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण इस बार वह छठ पूजा नहीं कर रही हैं. साथ ही कहा कि पारिवारिक कलह जल्द सुलझा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें