पटना में आज कुशवाहा की पार्टी RLSP की बड़ी बैठक, NDA में रहने या छोड़ने का कर सकते हैं एलान
पटना : रालोसपा प्रमुख एवं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से समय नहीं मिल पा रहा है. हालांकि उम्मीद है कि शनिवार को पटना रवाना होने से पहले शाह से उनकी आमने सामने बात हो जायेगी. ऐसा न होने की स्थिति में केंद्रीय मंत्री पार्टी कार्यकारिणी […]
पटना : रालोसपा प्रमुख एवं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से समय नहीं मिल पा रहा है. हालांकि उम्मीद है कि शनिवार को पटना रवाना होने से पहले शाह से उनकी आमने सामने बात हो जायेगी. ऐसा न होने की स्थिति में केंद्रीय मंत्री पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. बैठक पटना में शनिवार को है.
रालोसपा प्रमुख अमित शाह से मुलाकात करने के लिए गुरुवार की शाम को दिल्ली रवाना हो गये थे. ट्वीट से जानकारी दी थी कि वे नीतीश कुमार द्वारा नीच कहे जाने, आक्रोश मार्च के दौरान लाठीचार्ज और सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह से बात करेंगे. दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री ने समय मांगा लेकिन भाजपा अध्यक्ष ने मिलने के लिए समय तक नहीं दिया है. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता माधव आनंद ने बताया कि हमने समय मांगा है, उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.