सीबीआई चीफ के बयान के बाद तेजस्वी बोले, किस हैसियत से विपक्षी नेता के केस का फॉलोअप कर रहे थे मोदी
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई चीफ आलोक वर्मा का बयान आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक साथ पीएम मोदी, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने बयान जारी कर कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी, अमित […]
पटना : रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई चीफ आलोक वर्मा का बयान आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक साथ पीएम मोदी, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने बयान जारी कर कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नीतीश कुमार और सुशील मोदी राजनीतिक प्रतिशोध के चलते हम पर झूठे केस थोप चरित्र हनन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीबीआई की लीगल विंग के बाद अब निदेशक आलोक वर्मा ने सीवीसी को दी अपनी रिपोर्ट में हमारे परिवार पर पीएमओ द्वारा किये जुल्मों पर सबूत सहित तथ्य पेश किये हैं. तेजस्वी ने पूछा कि सुशील मोदी किस हैसियत से पीएमओ अधिकारी से मिल कर सीबीआई से केस का फॉलोअप कर रहे थे? क्या अब कोई भी सीबीआई को डिक्टेट करेगा? यह एक गलत परिपाटी है जिसके अनेकों दुष्प्रभाव होंगे.
बालिका गृह में कैमरे लगाते तो बच्चियों की जान बचती
सीएम आवास में लगाये गये सीसीटीवी मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नीतीश जी, हमारे घर के अंदर तक सीसीटीवी कैमरे लगाने की बजाय मुजफ्फरपुर बालिका गृह और पटना आसरा गृह में लगाये होते तो आज सैकड़ों बच्चियों का आपके संरक्षण में जन बलात्कार नहीं होता.