14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मारने आये थे नवीन यादव को, नहीं मिला तो कर दी रालोसपा नेता अमित की हत्या

पटना : पालीगंज अनुमंडल के खिरी मोड़ थाना इलाके में हुए रालोसपा नेता अमित भूषण उर्फ टूटु की हत्या मामले का पटना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने में शामिल मुख्य शूटर विट्टु कुमार को अरवल जिले के ग्रामीण इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास से […]

पटना : पालीगंज अनुमंडल के खिरी मोड़ थाना इलाके में हुए रालोसपा नेता अमित भूषण उर्फ टूटु की हत्या मामले का पटना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने में शामिल मुख्य शूटर विट्टु कुमार को अरवल जिले के ग्रामीण इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके पास से एक देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद की गयी है. पकड़ा गया विट्टु रणवीर सेना के पूर्व कमांडर अनिल शर्मा का भतीजा है. इस मामले में अनिल शर्मा की भी संलिप्तता सामने आयी है.
बताया जाता है कि अनिल शर्मा ने ही हत्या की सारी सेटिंग की थी और विट्टु के साथ तीन अपराधियों को अमित की हत्या करने के लिए लगाया था. फिलहाल अनिल शर्मा के साथ ही घटना में शामिल तीनों अपराधी फरार हैं. पुलिस को उन तीनों के नाम व पता की जानकारी हो चुकी है. पकड़ा गया विट्टु पूर्व में हुए डबल मर्डर के मामले में जेल जा चुका है.
उसका चाचा अनिल शर्मा भी कई कांडों का आरोपित रहा है. इधर, इस मर्डर केस में लापरवाही बरतने के आरोप में खिरी मोड़ थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद को एसएसपी मनु महाराज ने निलंबित कर दिया.
जमीनी विवाद व वर्चस्व को लेकर हुई हत्या
जानकारी के अनुसार अमित भूषण उर्फ टुटू की हत्या मामले में जमीनी विवाद व वर्चस्व को लेकर की गयी थी. यह बात पुलिस की जांच व अपराधी विट्टु की गिरफ्तारी के बाद सामने आयी है. बताया जाता है खिरी मोड़ इलाके में अनिल शर्मा व उसके परिजनों का काफी दबदबा था. लेकिन इन दिनों उस इलाके के नवीन यादव उसे लगातार चैलेंज कर रहा था.
नवीन यादव के साथ अमित भूषण भी रहता था. अमित भूषण का भी एक सामाजिक व्यक्ति के रूप में धीरे-धीरे अच्छा नाम हो गया था. इससे भी अनिल शर्मा व उसका परिवार जलता था. इसके कारण अमित को भी अनिल शर्मा ने निशाने पर ले रखा था. इसी बीच मेढ़ा गांव के एक व्यक्ति की जमीन को लेकर नवीन यादव व अनिल शर्मा में पूर्व से चल रहा विवाद गहरा गया. अनिल शर्मा ने नवीन यादव की हत्या की प्लानिंग कर ली और भतीजे विट्टु को मंगलवार को बुलाया. वहां पहले से तीन अपराधी थे. इसके बाद उन सभी को नवीन यादव की हत्या करने का निर्देश अनिल शर्मा ने दिया.
जमीनी विवाद व वर्चस्व को लेकर हत्या
उस इलाके में छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और सभी उम्मीद लगा रहे थे कि नवीन यादव भी वहां आयेगा. लेकिन नवीन यादव कुछ कारणों से नहीं आया. इसके बाद इन लोगों ने अमित भूषण को एक गोली मार दी और भागने के क्रम में एक अन्य फौजी को गोली मार दी.
विट्टु ने पुलिस के समक्ष बताया कि नवीन यादव की हत्या करने के लिए आये थे लेकिन वह नहीं मिला तो फिर अमित को गोली मार दी थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जमीनी विवाद व वर्चस्व को लेकर अमित भूषण की हत्या की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें