पटना : जातिवादी जनगणना पर किसको आपत्ति, कौन डर रहा : तेजस्वी प्रसाद यादव

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना के आंकड़ों को लेकर फिर सवाल खड़े किये. शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि इस देश में कुत्ता-बिल्ली, गाय-भैंस, शेर सबकी गिनती होती है. जनगणना में धर्म, भाषा, रेस, एथनिसिटी सभी की गिनती होती है. अगर उसमें जाति का कॉलम जुड़ता है तो आपत्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2018 7:48 AM
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जातीय जनगणना के आंकड़ों को लेकर फिर सवाल खड़े किये. शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि इस देश में कुत्ता-बिल्ली, गाय-भैंस, शेर सबकी गिनती होती है.
जनगणना में धर्म, भाषा, रेस, एथनिसिटी सभी की गिनती होती है. अगर उसमें जाति का कॉलम जुड़ता है तो आपत्ति क्यों? कौन है वो जातिवादी लोग जो जातिगत जनगणना नहीं करवाना चाहते? वो क्यों इससे डर रहे हैं?
सीसीटीवी कैमरा प्रकरण पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे घर के चारों ओर अनेकों सीसीटीवी कैमरा लगाने से अगर बिहार की कानून व्यवस्था और अपराध में सुधार होता है तो कृपया हमारे घर में लाखों कैमरा लगवा दें. तीसरे ट्विट में आईआरसीटीसी मामले में सीबीआई निदेशक का सीवीसी के सामने हुए खुलासे पर कहा कि पीएमओ के इशारे पर जांच में हस्तक्षेप कर ‘लालू और तेजस्वी’ को फंसाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version