रसोई गैस लीक हो, तो रात में भी कीजिए फोन
पटना : घर में लगा गैस सिलिंडर यदि लीक करे, तो परेशान न हों. दिन के बाद यदि रात में भी गैस लीक की समस्या हो, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए गैस कंपनियों ने इमरजेंसी सेल बनाया है. इंडेन ने जहां बिहार और झारखंड के लिए सेंट्रली इमरजेंसी सेल बनाया है, […]
पटना : घर में लगा गैस सिलिंडर यदि लीक करे, तो परेशान न हों. दिन के बाद यदि रात में भी गैस लीक की समस्या हो, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए गैस कंपनियों ने इमरजेंसी सेल बनाया है. इंडेन ने जहां बिहार और झारखंड के लिए सेंट्रली इमरजेंसी सेल बनाया है, वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने प्रत्येक गैस एजेंसी में इमरजेंसी सेल स्थापित किया है.
इन नंबरों पर शाम छह बजे से लेकर सुबह के आठ बजे तक फोन कर समस्या का समाधान करा सकते हैं, जबकि सुबह आठ बजे के बाद और शाम छह बजे के पहले गैस एजेंसी में ही फोन कर सकते हैं. साप्ताहिक अवकाश के साथ रविवार को भी यह सेल काम करता है. हरेक गैस एजेंसी गैस कार्ड पर इमरजेंसी सेल नंबर की जानकारी देती है. अगर ध्यान न हो, तो गैस एजेंसी से इन नंबरों की जानकारी मांग लें. आपातकाल में यह काम आयेगा. इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.