पटना : एयरफोर्स जवान को मारी गोली, हालत गंभीर दूसरे साथी का कुर्ता छेद कर निकल गया छर्रा
पाटलिपुत्रा के निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के विरोध में जमकर तोड़फोड़ पटना : न्यू पाॅटलिपुत्रा कॉलोनी में चांद मेमोरियल हॉस्पिटल मोड़ के पास रविवार की शाम 6.50 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने एयरफोर्स जवान अमित कुमार उर्फ छोटी (26 वर्ष) को रिवाल्वर से गोली मार दी. गोली अमित के कंधे और पेट […]
पाटलिपुत्रा के निजी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के विरोध में जमकर तोड़फोड़
पटना : न्यू पाॅटलिपुत्रा कॉलोनी में चांद मेमोरियल हॉस्पिटल मोड़ के पास रविवार की शाम 6.50 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने एयरफोर्स जवान अमित कुमार उर्फ छोटी (26 वर्ष) को रिवाल्वर से गोली मार दी. गोली अमित के कंधे और पेट में लगी है.
घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. वहीं घायल अमित को पाटलिपुत्रा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज में लापरवाही के आरोप में 8:30 से लेकर 9 बजे तक जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया गया. मौके पर मौजूद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राकेश कुमार, स्थानीय पुलिस लोगों को शांत कराते रहे.
काफी हंगामे के बाद घायल अमित कुमार को दानापुर आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उनका इलाज जारी है, हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के दौरान अमित साथ स्कूटी पर मौजूद दूसरे साथी अजय कुमार मिश्रा पर भी हमला किया गया लेकिन गोली का छर्रा उनका कुर्ता छेद कर निकल गया. खाली मैदान में बाथरुम करने के दौरान हुई वारदात : दरअसल अमित कुमार नासरीगंज मिथिला कॉलोनी के रहने वाले हैं. वह गुजरात में एयरफोर्स में पोस्टेड हैं.
दीवाली वह छठ पूजा में छुट्टी लेकर घर आये थे. 22 नवंबर को अमित को वापस जाना था. रविवार की शाम अपनी स्कूटी से पड़ोसी अजय कुमार मिश्रा के साथ सांई मंदिर स्थित मॉल में खरीदारी करने आये थे. कुछ देर तक मॉल में घूमने के बाद दोनों बगल में न्यू पॉटलिपुत्रा कॉलोनी वाली गली में अंदर जाकर खाली मैदान के पास गाड़ी लागकर बाथरूम कर रहे थे.
इस दौरान बाइक सवार दो अपराधी आये और अमित का मोबाइल फोन छीनने लगे. इस दौरान दोनों में हाथापाई हुई. इस बीच अपराधियों ने मोबाइल फोन लूट लिया और अमित को गोली मार दी. उसे तीन गोली मारी गयी है. दो गोली पेट में तथा एक गोली कंधे में लगी है. वहीं अजय पर भी हमला किया गया लेकिन वह बाल-बाल बच गये, गोली उनके कुर्ते को छेद करते हुए निकल गयी.
घटना के बाद हॉस्पिटल में हंगामा
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घरवालों को सूचना दिया. इसके बाद आनन-फानन में गोलंबर के पास मौजूद एक निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया. लेकिन दो घंटे तक संतोषजनक इलाज नहीं होने से परिजन भड़क गये. जिस पर पुलिस की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया गया.
लोग रेफर करने और एंबुलेंस की मांग कर रहे थे. अस्पताल के तरफ से रेफर कर देने पर घायल को दानापुर आर्मी के हॉस्पिटल ले जाना था. इसके लिए एंबुलेंस नहीं देने से नाराज लोगों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. इस दौरान हॉस्पिटल का डोर, एंबुलेंस का शीशा तोड़ दिया.
काफी हंगामे के बाद डीएसपी ने अपनी गाड़ी से घायल को आर्मी हॉस्पिटल भेजा. दरअसल जब निजी अस्पताल में संतोष जनक इलाज नहीं मिला तो घरवालों ने आर्मी दानापुर के अधिकारियों से बात किया. इसके बाद आर्मी अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल को लाने को कहा. इस पर उसे डीएसपी के गाड़ी से अस्पताल भेजा गया.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज अन्य बिंदुआें पर भी हो रही जांच
घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व डीएसपी राकेश कुमार ने घटना स्थल से लेकर कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाला. पुलिस अपराधियों के भागने वाले रास्ते को तलाश रही थी. लेकिन किसी फुटेज से अपराधियों के भागने के सुराग नहीं मिले हैं.
वहीं घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी देर तक हमलावरों से बहस और हाथापाई हुई है. जबकि घायल का कहना है कि मोबाइल लूटने को लेकर गोली मारी गयी है. वहीं पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
मोबाइल लूटने को लेकर गोली मारने की बात पुलिस को पच नहीं रही है. क्योंकि मोबाइल लूटने वाले अपराधी हाथापाई नहीं करते. वहीं अमित को तीन गोली मारी गयी है. कई राउंड हवा में फायरिंग भी किया गया. इससे घटना की वजह को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है.