पटना : हमारे परिवार पर हो रही सीबीआई कार्रवाई से पूर्णत: अवगत थे नीतीश : तेजस्वी यादव
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. ट्विट कर उन्होंने कहा कि उनके परिवार के खिलाफ हो रही सीबीआई कार्रवाई से नीतीश पूरी तरह अवगत थे और सीबीआई छापे उनकी सहमति से ही हुए. उन्होंने कहा कि छापे की जानकारी पहले से ही होने के चलते […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. ट्विट कर उन्होंने कहा कि उनके परिवार के खिलाफ हो रही सीबीआई कार्रवाई से नीतीश पूरी तरह अवगत थे और सीबीआई छापे उनकी सहमति से ही हुए. उन्होंने कहा कि छापे की जानकारी पहले से ही होने के चलते नीतीश जी इससे बचने को राजगीर चले गये थे.
एक वेब पोर्टल की खबर साझा करते हुए तेजस्वी ने उक्त बातें लिखी हैं. उन्होंने कहा कि छुट्टी पर भेजे गये सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने इस मामले में जो खुलासा किया है, उससे अब नीतीश जी पर दया आ रही है. तेजस्वी ने इस मामले पर लगातार हमलावर होते हुए कई ट्विट को रिट्विट भी किया, जिसमें पीएमओ के एक अधिकारी के इशारे पर लालू के खिलाफ रेलवे टेंडर घोटाला में कार्रवाई किये जाने की बात कही गयी है.