CM नीतीश ने कहा, वाल्मीकिनगर बनेगा बिहार का सम्मान, आज रोहतास में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज का करेंगे शिलान्यास
गणेश वर्मा वाल्मीकिनगर : दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को यहां के प्राकृतिक और दर्शनीय स्थलों का दीदार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इको टूरिज्म के तहत यहां हुए तमाम कार्यों को देखकर खुशी जाहिर की. कहा कि हम चाहते हैं कि यहां पर्यटन को लेकर ऐसी स्थिति बने […]
गणेश वर्मा
वाल्मीकिनगर : दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को यहां के प्राकृतिक और दर्शनीय स्थलों का दीदार किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने इको टूरिज्म के तहत यहां हुए तमाम कार्यों को देखकर खुशी जाहिर की. कहा कि हम चाहते हैं कि यहां पर्यटन को लेकर ऐसी स्थिति बने कि पूरा बिहार वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व को अपने सम्मान के साथ जोड़े.
बिहार का एक-एक निवासी यहां की सुंदरता के बारे में जाने और देश-दुनिया के पर्यटक यहां आकर इसकी प्राकृतिक छटा से रू-ब-रू हो सके. सीएम ने यहां हरी झंडी दिखाकर साइकिल सफारी का शुभारंभ किया. इसके अंतर्गत वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों को सस्ती दर पर साइकिल सफारी की सुविधा दी जायेगी. वाल्मीकि विहार होटल परिसर में आयोजित समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार से जब झारखंड अलग हुआ था, तब बिहार में सिर्फ 9%हरित क्षेत्र बचा था. हमने हरियाली मिशन की शुरुआत हुई. इसके तहत 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया था. आज पूरे बिहार में 22 करोड़ से अधिक पौधे लग चुके हैं.
सर्वेक्षण रिपोर्ट आने वाली है. संभावना है कि अब हरित क्षेत्र 15% होगा, लेकिन इसे 17% करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकिनगर क्षेत्र बिहार में पर्यटन की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ है. यहां पर्यटकों के आने की अपार संभावनाएं हैं. केवल जरूरत है कि इसे प्रचारित किया जाये. उन्होंने वाल्मीकिनगर का महत्व बताते हुए कहा कि पुराने जमाने में इसका नाम भैंसा लोटन था. यहां वाल्मीकि आश्रम होने के कारण इसका नाम बदल दिया गया.
अब सब लोग वाल्मीकिनगर के नाम से जानते हैं. हरियाली से युक्त इस जगह में ऐसी प्राकृतिक विशेषता है, जिसके अंतर्गत एक ओर जहां पहाड़ है, वहीं दूसरी ओर जंगल से यह आच्छादित है. तीसरी ओर यह क्षेत्र नदी से भी गिरा है. इतना रमणीक स्थल पूरे देश में शायद ही कहीं हो. इको-टूरिज्म के विकास से यहां आनेवाले पर्यटकों में पर्यावरण के प्रति संवेदना बढ़ेगी.
मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल व संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सांसद सतीश चंद्र दुबे, विधायक भागीरथी देवी व धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, पूर्व विधायक राजेश सिंह, पूर्व एमएलसी लाल बाबू प्रसाद, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, वन विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारि शरण, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, आईजी सुनील कुमार, डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, एसपी अरविंद गुप्ता, बेतिया एसपी जयंतकांत समेत जदयू जिलाध्यक्ष डॉ एनएन शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगा पांडेय मौजूद रहे.
हेलीकॉप्टर में आयी तकनीकी खराबी, सड़क मार्ग से पटना निकले सीएम
बेतिया : वाल्मीकिनगर में आये सीएम नीतीश कुमार को अधिकारियों ने जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी है. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से बगहा व बेतिया होते हुए पटना निकल गये. इस दौरान उनके साथ उनकी पूर सुरक्षा टीम रही.
डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने भी हेलीकॉप्टर में आयी तकनीकी खराबी की पुष्टि करते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह समेत अन्य पदाधिकारी सड़क मार्ग से ही पटना के लिए रवाना हुए.
वाल्मीकिनगर में होगी कैबिनेट की बैठक, बनेगा कन्वेंशन सेंटर
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आग्रह को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक आयोजित करने की घोषणा की. कहा कि जल्द ही यहां कैबिनेट की बैठक बुलायी जायेगी. यहां बोधगया और राजगीर की तरह कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण कराया जायेगा. इसमें 1500 से 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.
सप्ताह में एक दिन पटना से वाल्मीकिनगर तक चलेगी टूरिस्ट बस : डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना से वाल्मीकिनगर तक सप्ताह में एक दिन टूरिस्ट बस चलाने की घोषणा की. कहा कि बीते साल यहां 45,765 पर्यटक आये थे. इस बार मैं एक लाख पर्यटक के यहां आने का लक्ष्य देता हूं. उन्होंने यहां 150 पर्यटकों के ठहरने, कैंटीन आदि की जानकारी देते हुए जल्द ही नौकायन के लिए 12 सीटर दो बोट उपलब्ध कराने की भी घोषणा की.
मुख्यमंत्री आज रोहतास में
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को रोहतास में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 1:35 बजे करगहर प्रखंड के कुशाही गांव में स्व रामायण राय (मुखिया जी) की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:45 बजे करगहर के खराड़ी में शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास करेंगे. शाम को वह पटना लौट आयेंगे.