बिहार अग्निशमन सेवा के कर्मचारियों का वेतन लटका

दिवाली और छठ पर्व पर भी नहीं मिला वेतन पटना : बिहार अग्निशमन सेवा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का अक्तूबर माह का वेतन लटक गया है. दिवाली और छठ पर्व पर भी वेतन नहीं मिला. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने इसको लेकर विरोध जताया है. एसोसिएशन के मंत्री दीनानाथ प्रसाद और सभापति कमलेश कुमार रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 8:56 AM
दिवाली और छठ पर्व पर भी नहीं मिला वेतन
पटना : बिहार अग्निशमन सेवा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों का अक्तूबर माह का वेतन लटक गया है. दिवाली और छठ पर्व पर भी वेतन नहीं मिला. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने इसको लेकर विरोध जताया है. एसोसिएशन के मंत्री दीनानाथ प्रसाद और सभापति कमलेश कुमार रंजन ने वेतन देने की मांग उठायी है. उन्होंने कहा कि छुट्टियों में बाहर से बच्चे घर आये थे. अब उन्हें पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जाना है. लेकिन, किराया तक नहीं है कि बच्चों को भेजा जाये.
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने जताया विरोध
सरकार ने नयी व्यवस्था के तहत जिला स्तर पर ही वेतन निकासी की व्यवस्था पिछले साल कर दी थी. पहले राज्य स्तर पर वेतन निकासी की व्यवस्था थी.
यह व्यवस्था अग्निशमन से संबंधित कर्मचारियों को मंजूर नहीं है. एसोसिएशन के सभापति कमलेश कुमार रंजन भी यह बात स्वीकारते हैं. दरअसल, सरकार की नयी व्यवस्था के अनुसार होमगार्ड के डीएसपी स्तर के अधिकारी को निकासी और व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है. सरकार का मानना है कि जिला स्तर पर ही वेतन निकासी की व्यवस्था करने से स्टाफ को लाभ होगा.
छोटी-बड़ी दिक्कतों के लिए राजधानी की दौड़ नहीं लगानी होगी. एसोसिएशन ने कहा है कि सरकारी नियम ताक पर रखकर ईंधन, मरम्मत, बिजली, टेलीफोन, वेतन आदि के लिए जिला समादेष्टा को जिला अग्निशमन पदाधिकारी घोषित करते हुए निकासी तथा व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version