पटना : आईबीपीएस पीओ मेंस में पूछे गये कठिन सवाल
पटना : आईबीपीएस पीओ मेंस की परीक्षा रविवार को शहर के विभिन्न ऑनलाइन सेंटर पर आयोजित हुई. 4,102 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हुई. अक्टूबर में हुए पीओ प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है. मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल करने […]
पटना : आईबीपीएस पीओ मेंस की परीक्षा रविवार को शहर के विभिन्न ऑनलाइन सेंटर पर आयोजित हुई. 4,102 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हुई. अक्टूबर में हुए पीओ प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है. मेंस की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इस बार मेंस परीक्षा में काफी कठिन सवाल पूछे गये.
तीन घंटे 30 मिनट तक आयोजित परीक्षा में मैथ, रिजनिंग, जीएस के प्रश्न पूछे गये. मैथ और जीएस के प्रश्न से परीक्षार्थी काफी परेशान रहे. आईबीपीएस की भर्ती परीक्षा के माध्यम से इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सिंडीकेट बैंक, आंध्र बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, कार्पोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और विजया बैंक सहित कुल 19 बैंकों में नौकरी की जा सकती है.