पटना : इग्नू में जनवरी सत्र का नामांकन हुआ शुरू, 31 दिसंबर तक मौका
क्षेत्रीय कार्यालय में ऑनलाइन एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में जनवरी सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है. छात्र 150 विभिन्न यूजी, पीजी, व डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. छात्रों को अब साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है. राजधानी के गांधी मैदान स्थित […]
क्षेत्रीय कार्यालय में ऑनलाइन एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में जनवरी सत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया है. छात्र 150 विभिन्न यूजी, पीजी, व डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. छात्रों को अब साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है.
राजधानी के गांधी मैदान स्थित इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय में इसकी व्यवस्था की गयी है. जिन छात्रों को बाहर साइबर कैफे में जाकर नामांकन कराने में दिक्कत हो रही है, या फिर वे स्वयं भी ऑनलाइन एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं या उन्हें समझ में नहीं आ रहा तो वे छात्र यहां क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापित की गयी ऑनलाइन एडमिशन फेसिलिटेशन सेंटर में आकर अपना निशुल्क एडमिशन करा सकते हैं.
एसएसी-एसटी, ट्रांसजेंडर व जेल कैदियों का नि:शुल्क एडमिशन : एससी-एसटी, ट्रांजेंडर, बुनकर समुदाय की महिलाओं व बीपीएल में आनेवाले बुनकर समुदाय के लोगों का, जेल कैदियों आदि का नामांकन फीस भी माफ है. पटना के बेऊर जेल में इसका सेंटर भी खुल चुका है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कृषि आधारित कोर्स में पचास प्रतिशत की छूट है. शहरी बीपीएल के लोगों को भी कृषि आधारित कोर्स में पचास प्रतिशत की छूट है. इसके लिए उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क करना होगा.
छात्र एग्रीकल्चर, कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, फॉरेन स्टडीज, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज, हेल्थ साइंस, मानविकी, जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज, सोशल वर्क, सोशल साइंस, लॉ, टूरिज्म, वोकेशनल एजुकेशन, ट्रांसलेशन स्टडीज आदि में छात्र नामांकन ले सकते हैं. इन सब के इग्नू में अलग-अलग स्कूल हैं जिनमें डिप्लोमा, यूजी, पीजी समेत कई सर्टिफिकेट कोर्स भी चलते हैं. इग्नू के वेबसाइट पर इन सभी क्षेत्रों के स्कूल पर जाकर क्लिक करने पर उनसे संबंधित कोर्स आ जायेंगे जिसमें वे नामांकन ले सकते हैं.
विभिन्न कोर्स में छात्र नामांकन ले सकते हैं. कुछ एक कोर्स को छोड़ कर जनवरी सत्र में भी कोर्स में नामांकन लिया जा सकता है.
– डॉ शालिनी, एआरडी, इग्नू, रीजनल सेंटर, पटना