पटना : शराब के साथ महिला गिरफ्तार, 89 ट्रैटा पैक बरामद
पटना : कोतवाली पुलिस ने स्टेशन गोलंबर के पास से चेकिंग के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके बैग से शराब बरामद किया है. सभी शराब 180 एमएल के ट्रैटा पैक में है. पकड़ी गयी महिला की पहचान संगीता देवी उर्फ रेखा देवी के रूप में हुई है. […]
पटना : कोतवाली पुलिस ने स्टेशन गोलंबर के पास से चेकिंग के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके बैग से शराब बरामद किया है.
सभी शराब 180 एमएल के ट्रैटा पैक में है. पकड़ी गयी महिला की पहचान संगीता देवी उर्फ रेखा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने उससे पूछताछ किया है. वह झारखंड से शराब लेकर पटना पहुंची थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. 89 ट्रैटा पैक शराब बरामद किया है.