19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1500 करोड़ का करना होगा इंतजाम

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल निर्माण में भूमि अधिग्रहण सबसे बड़ी समस्या पटना : गंगा पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच पुल निर्माण में भूमि अधिग्रहण सबसे बड़ी समस्या होगी. पुल निर्माण के लिए रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को कम-से-कम 200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करना होगा. पुल निर्माण का क्षेत्र हरित भूमिवाले एरिया में पड़ता है. भूमि अधिग्रहण […]

कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल निर्माण में भूमि अधिग्रहण सबसे बड़ी समस्या

पटना : गंगा पर कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच पुल निर्माण में भूमि अधिग्रहण सबसे बड़ी समस्या होगी. पुल निर्माण के लिए रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को कम-से-कम 200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण करना होगा. पुल निर्माण का क्षेत्र हरित भूमिवाले एरिया में पड़ता है. भूमि अधिग्रहण अधिनियम के मुताबिक कॉरपोरेशन को भूमि अधिग्रहण के लिए मोटी रकम जुटानी होगी. भूमि अधिग्रहण के लिए कॉरपोरेशन को कम-से-कम 1500 करोड़ रुपये का इंतजाम करना होगा. इससे इतर पुल निर्माण का बजट 3100 करोड़ रुपये है, सो अलग.

टेंडर 14 जुलाई को

पुल निर्माण का टेंडर 14 जुलाई को होना है. टेंडर निकालने के पहले कॉरपोरेशन राशि का जुगाड़ करने में जुटा है. कॉरपोरेशन स्टैंडिंग कमेटी ऑफ अफेयर का भी दरवाजा खटखटाने की कोशिश कर रहा है. पुल निर्माण की लागत से भी अधिक समस्या लैंड एक्यूजेशन की राशि जुटाने को लेकर हो रही है. कॉरपोरेशन ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच सिक्स लेन पुल का निर्माण अपने स्तर पर कराने का निर्णय लिया है. भूमि अधिग्रहण की राशि जुटाने के लिए वह कई बैंकों से संपर्क कर रहा है.

उसके अधिकारियों का दावा है कि राशि का जुगाड़ एक माह में हो जायेगा. निगम सूबे की सबसे महत्वाकांक्षी योजना को जमीन पर उतारने की हर कोशिश करेगा. 17 जून को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के साथ इस मुद्दे पर रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारियों की बैठक होनी है, उसमें कोई-न-कोई रास्ता निकलने की उम्मीद बीएसआरडीसी को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें