लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए : चिराग पासवान

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की शीघ्र घोषणा करने की मांग की. साथ ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता उपेंद्र कुशवाहा की उनके हालिया बयानों के लिए आलोचना भी की. चिराग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 10:53 PM

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राजग घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की शीघ्र घोषणा करने की मांग की. साथ ही राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता उपेंद्र कुशवाहा की उनके हालिया बयानों के लिए आलोचना भी की. चिराग पासवान ने भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की.

भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद पीटीआई-भाषा से बातचीत मेंचिरागपासवान ने कहा कि भाजपा, जदयू और उनकी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत सकारात्मक रही. भूपेंद्र यादव राज्य के पार्टी प्रभारी हैं. मुलाकात में चिराग पासवान ने भूपेंद्र यादव से कहा कि भाजपा को इन घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के संबंध में शीघ्र घोषणा करनी चाहिए. राजग के अंदर कुशवाहा के कमजोर पड़ने के संकेतों के बीच पासवान ने उनके हालिया बयानों से असहमति जतायी जो बिहार के मुख्यमंत्री जथा जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को लक्ष्य करके कहे गये थे. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बातें गठबंधन को कमजोर करती हैं. उन्होंने (कुशवाहा) यह भी कहा था कि अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवाय किसी से भी बात नहीं करेंगे. ऐसा रुख बातचीत के दरवाजे बंद करने जैसा है. यह अच्छा नहीं है.’

Next Article

Exit mobile version