पटना : रेलवे टेंडर घोटाले में पेशी के लिए रविवार को दिल्ली गयी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से मुलाकात की मंशा पूरी नहीं हो सकी. पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के बाद सोमवार की शाम पटना लौटी राबड़ी देवी ने कहा कि दिल्ली में बेटे तेज प्रताप यादव से बात हुई है. वह जल्द घर आयेगा. तेज प्रताप मेरा बेटा है.
मैं उसकी मां हूं, वह मेरी बात जरूर मानेगा. मां राबड़ी देवी से लगातार फोन पर बातचीत होने के बावजूद तेज प्रताप पटना नहीं आना चाह रहे. सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप पटना आकर अपने और पत्नी ऐश्वर्या यानी दोनों परिवारों के दबाव का शिकार नहीं होना चाह रहे हैं. ऐश्वर्या के माता-पिता लगातार इस जोड़ी को टूटने से बचाने की कोशिश में जुटे हैं.
इस कड़ी में रविवार को भी ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पहुंची थीं, लेकिन उनको नाकामी हाथ लगी.तेज प्रताप यादव को घर छोड़े करीब 17 दिन हो चुके हैं.
एक नवंबर को तलाक की अर्जी देने के बाद से वह घर नहीं लौटे हैं. इसके बाद तेज प्रताप रांची जाकर लालू प्रसाद से मिले थे. वहां से उन्हें घर लौटना था. लेकिन, परिवार के दबाव से बचने के लिए चुपके से धार्मिक पर्यटन पर निकले गये. परिवार के सदस्य चाहते हैं कि तेज प्रताप तलाक की अर्जी वापस लें, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हैं.
इस मामले में फैमिली कोर्ट में 29 नवंबर को सुनवाई होनी है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल खड़े किये हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में राबड़ी ने कहा कि पुलिस जानबूझ कर मंजू वर्मा को गिरफ्तार नहीं कर रही. उनको नीतीश सरकार ने ही छुपा रखा है.
सुप्रीम कोर्ट के दो-दो बार फटकार लगाने के बाद भी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. पुनाईचक स्थित संप हाउस के मेन हॉल में गिरने के बाद लापता दीपक की खोज में सरकार की नाकामी पर राबड़ी ने कहा कि इसमें सरकार व नगर निगम की लापरवाही साफ दिख रही है. यह और भी दुखद है कि घटना के दूसरे दिन डीएम और तीसरे दिन मेयर पहुंचती हैं. इससे लगता है कि प्रशासन कितना लापरवाह हो गया है.
बहन और बहनोई कर रहे सुलह का प्रयास
इन सबके बीच तेज प्रताप के बहन-बहनोई लगातार तेज प्रताप की घर वापसी और उनकी पत्नी ऐश्वर्या से सुलह का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव के पुत्र राहुल ने सोमवार को राबड़ी व तेज प्रताप की मुलाकात कराने की पूरी कोशिश की. दूसरे बहन-बहनोई भी तेज प्रताप से फोन पर लगातार संपर्क में बने हैं और उनको मनाने की कोशिश कर रहे हैं.