भूपेंद्र से मिले चिराग, सीट बंटवारे का किया आग्रह, उपेंद्र कुशवाहा के अल्टीमेटम की आलोचना की

लोजपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी थे साथ, पार्टी उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के समर्थन से उतार सकती है उम्मीदवार पटना : एनडीए के बीच सियासी हलचल तेज हो गयी है. लोक जन शक्ति पार्टी ने यूपी में भी भाजपा के साथ गठबंधन पर बात शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 8:46 AM
लोजपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी थे साथ, पार्टी उत्तर प्रदेश में भी भाजपा के समर्थन से उतार सकती है उम्मीदवार
पटना : एनडीए के बीच सियासी हलचल तेज हो गयी है. लोक जन शक्ति पार्टी ने यूपी में भी भाजपा के साथ गठबंधन पर बात शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में पार्टी भाजपा के समर्थन से अपने प्रत्याशी उतार दे तो काेई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.
लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मणिशंकर पांडेय के साथ सोमवार की शाम को भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. चिराग पासवान ने बताया कि उन्होंने भूपेंद्र यादव से आग्रह किया कि अब जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए. बिहार में उपेेंद्र कुशवाहा ने सीटों के बंटवारे को लेकर जिस तरीके से अल्टीमेटम दिया है, उसके कारण सीटों का बंटवारा जरूरी है.
जदयू के आने से एनडीए 2014 से अधिक मजबूत हुआ है.भाजपा, लोजपा और जदयू के बीच सीटों को लेकर कोई रस्साकसी नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा के अल्टीमेटम की भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं उपेंद्र कुशवाहा के अल्टीमेटम को सही नहीं समझता हूं. गठबंधन में शामिल व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह उसको मजबूत करे. रालोसपा प्रमुख भाजपा से बातचीत के सारे रास्ते बंद करने के बाद अल्टीमेटम दे रहे हैं.
ऐसा कर वह एनडीए विरोधियों को चुटकी लेने का मौका दे रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी खुद को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. भाजपा के साथ हमारा तालमेल बेहतर है. उन्होंने दोहराया कि रालोसपा को छोड़ बाकी के जो घटक दल हैं उनके बीच सीटों का बंटवारा जल्दी से जल्दी हो जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version