पटना : दिव्यांग निदेशालय में को-ऑर्डिनेटर की होगी नियुक्ति, मांगी गयी आपत्ति
पटना : दिव्यांग निदेशालय में राज्य स्तर पर को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति होगी. इसके लिए 23 आवेदकों ने आवेदन किये हैं. इन सभी आवेदनों पर आम लोगों से आपत्ति मांगी गयी है. यह आपत्ति ई-मेल या पत्राचार के माध्यम से भेजी जा सकती है. आपत्ति के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप से सहमति दी […]
पटना : दिव्यांग निदेशालय में राज्य स्तर पर को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति होगी. इसके लिए 23 आवेदकों ने आवेदन किये हैं. इन सभी आवेदनों पर आम लोगों से आपत्ति मांगी गयी है. यह आपत्ति ई-मेल या पत्राचार के माध्यम से भेजी जा सकती है.
आपत्ति के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप से सहमति दी जायेगी. निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि यूनिक आईडी फॉर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज (यूडीआईडी) परियोजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये थे. इन पर विचार के लिए आठ नवंबर को दिव्यांग सशक्तिकरण निदेशालय सह राज्य नोडल पदाधिकारी यूडीआईडी परियोजना की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में यह निर्णय हुआ कि सभी प्रकार की आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 15 से 30 नवंबर तक 15 दिनों का समय दिया जाये.