पटना : मगध महिला कॉलेज में 9 जनवरी को होगा कैबिनेट चुनाव
पटना : मगध महिला कॉलेज में 9 जनवरी, 2019 में कैबिनेट चुनाव के साथ-साथ हाउस सिस्टम का भी चुनाव होगा. हाल ही में कॉलेज में हुई एक मीटिंग में कैबिनेट चुनाव की तिथि 9 जनवरी और शपथ ग्रहण 10 जनवरी को तय किया गया है. वहीं 11 जनवरी से नवनिर्वाचित कैबिनेट कार्यभार संभालेगी. इसी साल […]
पटना : मगध महिला कॉलेज में 9 जनवरी, 2019 में कैबिनेट चुनाव के साथ-साथ हाउस सिस्टम का भी चुनाव होगा. हाल ही में कॉलेज में हुई एक मीटिंग में कैबिनेट चुनाव की तिथि 9 जनवरी और शपथ ग्रहण 10 जनवरी को तय किया गया है.
वहीं 11 जनवरी से नवनिर्वाचित कैबिनेट कार्यभार संभालेगी. इसी साल नवनिर्मित हाउस सिस्टम, सहोदरा का चुनाव भी 9 जनवरी को ही होगा. हाउस सिस्टम में पूरे कॉलेज की छात्राओं को चार हाउसों में बांटा गया है. जिनका काम कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों को कराने के साथ उनका रिकॉर्ड भी रखना है. कैबिनेट चुनाव कुल 15 पदों के लिए होना है. पिछले साल कैबिनेट में दो पदों को जोड़ा गया था, जिनमें सेनेटरी सेक्रेटरी, इन्वारयमेंटल सेक्रेटरी व उनके असिस्टेंट पद शामिल थे. इस साल भी 15 पदों के लिए चुनाव होगा. फिलहाल चुनाव के नामांकन को लेकर कोई तारीख तय नहीं हुई है.
साथ ही चारों हाउस जागृति, प्रगति, मैत्री और समृद्धि के कप्तान व उप कप्तान का चुनाव होगा. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि शर्मा ने बताया कि कैबिनेट और सहोदरा के चुनाव की तारीख तय कर ली गयी है. छात्राएं कॉलेज में अनुशासन और साफ-सफाई का ख्याल रखेंगी. उन्होंने बताया कि सहोदरा के लिए नयी कमेटी का गठन होने जा रहा है.