पटना : बीएसएससी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा 23 से
पटना : प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2014 को कदाचार मुक्त कराने के लिए सरकारी मशीनरी ने कमर कस लिया है. इसके लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ही नहीं, सामान्य प्रशासन व संबंधित जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. 23 नवंबर व छह दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी. […]
पटना : प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2014 को कदाचार मुक्त कराने के लिए सरकारी मशीनरी ने कमर कस लिया है.
इसके लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ही नहीं, सामान्य प्रशासन व संबंधित जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. 23 नवंबर व छह दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी. इसके जरिये तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे. बीएसएससी की ओर से यह परीक्षा आठ, नौ और 10 दिसंबर को दो पालियों में करायी जायेगी. इसके लिए प्रदेश भर में 571 केंद्र बनाये गये हैं.