पटना : निर्माण में टेंडर प्रक्रिया के नियमों में अनदेखी
पटना : भवन निर्माण में टेंडर प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी का मामला उजागर हुआ है. गर्दनीबाग भवन प्रमंडल में टेंडर भरने के लिए कांट्रैक्टरों द्वारा भरे जाने वाले आवेदन टेंडर जमा करने की तिथि तक बांटे गये हैं. जबकि नियम के अनुसार टेंडर भरने के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन लेने की प्रक्रिया है. […]
पटना : भवन निर्माण में टेंडर प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी का मामला उजागर हुआ है. गर्दनीबाग भवन प्रमंडल में टेंडर भरने के लिए कांट्रैक्टरों द्वारा भरे जाने वाले आवेदन टेंडर जमा करने की तिथि तक बांटे गये हैं. जबकि नियम के अनुसार टेंडर भरने के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन लेने की प्रक्रिया है. जानकारों के अनुसार गर्दनीबाग भवन प्रमंडल द्वारा सरकारी क्वार्टर की रिपेयरिंग के लिए टेंडर निकाला गया गया.
टेंडर भरने के लिए 17 नवंबर तक आवेदन लेना था. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक रखी गयी. आखिरी दिन तक टेंडर भरने के लिए आवेदन निर्गत होता रहा. जब इस मामले में गर्दनीबाग भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से तहकीकात की तो पहले मीटिंग की बात कह कर टाल दिया. दुबारा बात करने का प्रयास किया तो लगातार मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.