पटना : शीघ्र वेतन व मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन : संघ
पटना : जेंद्र नगर स्थित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यालय में संघ की एक बैठक हुई. इसमें नियोजित शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षकों को जीओबी मद में चार महीने से वेतन व अन्य बकाया राशि का भुगतान तथा एसएसए मद में तीन महीनों से वेतन भुगतान, […]
पटना : जेंद्र नगर स्थित बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यालय में संघ की एक बैठक हुई. इसमें नियोजित शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में शिक्षकों को जीओबी मद में चार महीने से वेतन व अन्य बकाया राशि का भुगतान तथा एसएसए मद में तीन महीनों से वेतन भुगतान, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, अनुकंपा का लाभ, शारीरिक शिक्षकों को अन्य शिक्षकों की तरह सुविधा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर यथाशीघ्र पदस्थापना समेत अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.